नई दिल्ली। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला मुस्लिम होते हुए भी हिन्दू कल्चर को प्रमुखता से फॉलो करते हैं। हिंदूवादी विचारों को रखने कर सम्मान दिखाने की वजह से वो आये दिन कट्टरपंथी मुसलमानों के निशाने पर रहते हैं। दिवाली के अवसर पर शहजाद ने फिर कुछ ऐसा किया है, जिसके बाद से उनके समुदाय के लोग उनपर भड़क गए हैं।
शहजाद पूनावाला ने दिवाली पर एक पोस्ट किया, जिसके बाद से पूरा विवाद शुरू हुआ। दिवाली के अवसर पर उन्होंने अपने घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस वीडियो में दिख रहा कि उन्होंने अपने घर पर राम दरबार लगा रखा है। दिवाली पर उन्होंने भगवान राम की पूजा की। राम दरबार में भगवा ध्वज और अयोध्या में बने राम मंदिर का डिजाइन था। वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा जय रघुवंशी अयोध्या पति रामचंद्र की जय।
जय रघुवंशी अयोध्या पति रामचंद्र की जय 🛕
Shubh Diwali 🪔 pic.twitter.com/7ouJ1ZKbdZ
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) October 31, 2024
पूनावाला के पोस्ट को देखकर मुस्लिम लोग भड़क गए। एक यूजर ने लिखा कि राज्यसभा जाने के लिए भक्ति दिखा रहा है। एक अन्य ने लिखा है कि कब्र की पहली रात के बारे में सोचकर तुझे डर नहीं लग रहा। मुनकीर नकीर को तू क्या जवाब देगा? एक यूजर ने लिखा है कि अल्लाह से डरो शिर्क ऐसा गुनाह है जो वो कभी माफ नहीं करेगा। हालांकि हिंदू यूजर्स ने शहजाद का समर्थन किया।
इस बड़े फिल्म में काम करने के लिए डॉयरेक्टर के साथ सोई ऐश्वर्या, एक रात में ही….