लखनऊ: आजकल हमारे देश में लोगों को प्यार का एक अलग ही जुनून चढ़ा हुआ है. ना जाने लोग प्यार में क्या-क्या नहीं कर बैठते हैं. उन्हें ये भी समझ में नहीं आता है कि क्या सही है और क्या गलत. हालांकि फिर जब उनके साथ कोई घटना घट जाती है, तब उन्हें समझ में आता है कि हम कितनी बड़ी गलती कर बैठें हैं. जी हां… इसी तरह का मामला यूपी के कासगंज से सामने आया है.
यहां बेटे की शादी तय करने गए पिता को ही समधन से इश्क हो जाता है. फिर जैसे एक प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे से बात करते है, वैसे ही उन दोनों में भी बातें चलने लगी. कुछ दिन बाद वो समधन को लेकर फरार हो जाता है. हालांकि, इस जानकारी जब होने वाले संबंधी को लगी तो उसके होश ही उड़ गए. उसने आरोपी के खिलाफ अगवा कर ले जाने के मामला में मामला दर्ज करा दिया.
दरअसल, ये कहानी है गंजडुंडवारा कस्बा में दो माह पूर्व दो परिवारों ने अपने बेटे-बेटी की शादी तय करते हैं. लड़की का रिश्ता आरोपी शकील के बेटे से तय होता है. जैसे ही रिश्ता तय हो जाता है, तो शकील और लड़की के मां में बातचीत शुरु हो जाती है.
धीरे-धीरे बातचीत प्यार में बदल जाता है और फिर शुरू होता है, असली कहानी…. बता दें कि जैसे ही दोनों को एक दूसरे से प्यार होता है, वैसे ही दोनों भाग जाते है, लेकिन आपको एक बात और जानकर हैरानी होगी कि लड़की की मां को छह बच्चे हैं, जबकि लड़के के पिता को 10 बच्चे हैं.
पीड़ित ने बताया कि उसने अपनी पत्नी की काफी तलाश की, लेकिन उसका कहीं भी पता चल नहीं पाया है. जिसके बाद उसने गंजडुंडवारा कोतवाली में गुमशुदगी की केस दर्ज कराई. उसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधिक्षक से गुहार लगाई है कि उसके पत्नी को बचाया जाए. पुलिस ने एसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मामला कर लिया है.
गंजडुंडवारा कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि महिला के मामले में आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. वहीं पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. बता दें कि आरोपी की तलाश करने के लिए पुलिस सर्विलांस की मदद भी ले रही है.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…