लखनऊः CM हाउस के सामने खुदकुशी की कोशिश करने वाली गैंगरेप पीड़िता के पिता की मौत, BJP विधायक पर लगाया हत्या का आरोप

रविवार को लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश करने वाली गैंगरेप पीड़िता के पिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. पीड़िता ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने ही उसके पिता की हत्या करवाई है. उन्नाव जिला अस्पताल के डॉक्टर अतुल ने बताया कि पुलिस ने युवती के पिता को बीती रात पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद भर्ती कराया था. सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई.

Advertisement
लखनऊः CM हाउस के सामने खुदकुशी की कोशिश करने वाली गैंगरेप पीड़िता के पिता की मौत, BJP विधायक पर लगाया हत्या का आरोप

Aanchal Pandey

  • April 9, 2018 12:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

उन्नाव/लखनऊः रविवार को उन्नाव की रहने वाली एक युवती ने अपने परिवार के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर आत्मदाह करने की कोशिश की थी. किसी तरह पुलिसवालों ने उन्हें बचा लिया था. युवती ने बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर और उसके गुर्गों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था. अब पीड़िता के पिता की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. पीड़िता का आरोप है कि विधायक के भाई और उसके गुर्गों ने उसके पिता की बेरहमी से पिटाई की और उन्हें गिरफ्तार करवाकर जेल भिजवा दिया था.

उन्नाव जिला अस्पताल के डॉक्टर अतुल ने बताया कि पुलिस ने मृतक को बीती रात पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद भर्ती कराया था. सोमवार सुबह उनकी मौत हो गई. पीड़िता ने आरोप लगाया कि विधायक और उसके गुर्गों ने ही पुलिस के साथ मिलकर उसके पिता की हत्या की है. पीड़िता का आरोप है कि उन्नाव के बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उसके गुर्गों ने उसके साथ गैंगरेप किया था.

पीड़िता की शिकायत पर पहले तो पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया लेकिन दबाव बढ़ने के बाद पुलिस को केस दर्ज करना पड़ा. विधायक और उसके गुर्गे लगातार उसके परिवार को पुलिस के पास न जाने की धमकी दे रहे थे. पुलिस ने विधायक का नाम FIR से हटा दिया. पीड़िता ने बताया कि उसके साथ गैंगरेप होने के बाद वह अपने पिता के पास दिल्ली चली गई थी. बीते 4 अप्रैल को जब वह पिता के साथ घर लौटी तो विधायक, उसके भाई जय सिंह और अन्य लोगों ने उसके परिवार के साथ मारपीट की.

आरोपियों ने उसके पिता को बेरहमी से पीटा और मारपीट के इल्जाम में उसके पिता को ही जेल भिजवा दिया. पिता की पिटाई और गैंगरेप के मामले में कार्रवाई न होने से दुखी पीड़िता ने लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के सामने रविवार को आत्मदाह की कोशिश की. पीड़िता ने कहा कि इंसाफ की आस में वह सीएम योगी के पास भी गई थी लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली. दूसरी ओर पुलिस ने पीड़िता की मदद करने के बजाय उसके परिवार को ही थाने में रखा हुआ है.

उन्नाव की एसपी पुष्पांजलि देवी ने कहा कि गैंगरेप पीड़िता के पिता की मौत के मामले में 2 पुलिस अफसरों और 4 कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस ने पीड़िता के पिता से मारपीट के आरोपी 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. उन्नाव एसपी ने पीड़िता के परिवार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया.

BJP विधायक पर महिला ने लगाया रेप का आरोप, CM आवास के बाहर खुदकुशी की कोशिश

Tags

Advertisement