पटना, Father Killed Daughter For Love बिहार के गोपालगंज की ये वारदात सुनकर आपका भी दिल दहल उठेगा. जहां एक ही परिवार के सदस्य अपनी बेटी की जान के दुश्मन बन गए. पसंद के लड़के से शादी की एक ज़िद ने लड़की को कैसे अपने परिवार के हाथों खौफनाक मौत दी.
मामला बिहार के गोपालगंज का है. जहां एक परिवार के कुछ पुरुषों ने मिलकर इंसानियत को शर्मशार कर दिया. जहां एक 19 वर्षीय को प्रेम विवाह करने की इच्छा रखने के कारण जान से हाथ धोना पड़ा. मृतिका का नाम किरण है. बकौल मृतिका की मां किरण मशानथाना गांव के एक युवक से प्रेम करती थी. शादी की इच्छा जब उसने अपने पिता को बताई तब उसने शायद नहीं सोचा होगा की उसके पिता और पिता जैसे ताऊ, चाचा मिलकर उसकी इस तरह निर्मम हत्या कर देंगे.
शादी की बात से नाराज़ लड़की के पिता ने उसका गला सब्ज़ी काटने वाले पहसुल से रेत दिया. इस दौरान उसके हाथ और पैरों को उसके चाचा और बड़े पिता ने पकड़ रखा था. जान से मार कर लड़की के शव को घर के पास ही के खेत में फेंक कर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
इस दौरान युवती की मां ने उसे बचाने की पुरज़ोर कोशिशें की. वह चीखती रही की उसकी बेटी को न मारा जाए. मिन्नतें करती माँ पर हत्यारों में से किसी को भी रहम नहीं आया. तीनों परिवार के सदस्यों पर तो जैसे शैतान ही सवार हो चुका था. तीनों ने निर्दोष की हत्या कर दी. मामले में मां कलावती देवी ने बताया कि तीनों आरोपी चाचा अमरदेव राम, बड़े पिता आराज्ञा राम ने हाथ-पैर पकड़ा जिस बीच किरण के पिता ने उसका गला रेत दिया.
फिलहाल तीनों आरोपी हत्या के बाद से फरार हैं. पुलिस इस समय मामले में जांच कर रही है. पुलिस की मानें तो आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. फिलहाल शादी से घरवालों की नाराज़गी और मृतिका की मां का ही बयान सामने आया है.
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…