मुंबई : नवी मुंबई के अकुरली गांव स्थित एक बंगले में रविवार सुबह अचानक आग लगने का मामला सामने आया था। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां और एक पानी का टैंकर पहुंचा था। काफी मशक्कत के बाद करीबन 2 घंटे में आग पर काबू पाया।
नवी मुंबई के पनवेल इलाके में स्थित एक बंगले में रविवार सुबह आग लगने का मामला सामने आया। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी सूचना दी। उन्होंने कहा कि आग लगने की इस घटना में अपने तीन बच्चों को बचाने के चक्कर में पिता की मौत हो गई। हालांकि पिता ने तीनों बच्चों को बचा लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कि नवी मुंबई के पनवेल इलाके के अकुरली गांव स्थित एक बंगले में रविवार सुबह अचानक आग लग गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर दमकल की तीन गाड़ियां और एक पानी का टैंकर पहुंच गया. काफी मशक्कत के बाद करीबन 2 घंटे में आग पर काबू पाया।
बंगले के मालिक राजीव ठाकुर आग में फंसे अपने तीन बच्चों को बचाने में कामयाब हो गए। फिर वह दोबारा अपने लैपटॉप, स्क्रिप्ट, दस्तावेज आदि इकट्ठा करने के लिए पहली मंजिल स्थित अपने बेडरूम में वापस गए और तभी आग में फंस गए। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इसी वजह से वे बुरी तरह झुलस गए थे। जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले गया जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस घटना के समय उनकी पत्नी घर पर उपस्थित नहीं थी। उन्होंने कहा कि परिजनों के मुताबिक राजीव ठाकुर अभिनेता थे। इस घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
UPI ने इस साल जनवरी से नवंबर तक 223 लाख करोड़ रुपये के 15,547 करोड़…
भारती एयरटेल ने अपने यूजर्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए Zee5 के…
अभिषेक शर्मा को IPL 2025 से पहले पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है। वे…
विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' जब से चीन में रिलीज हुई है। यह फिल्म सिनेमाघरों…
यह गिरोह एक फर्जी पासपोर्ट बनवाने के लिए बांग्लादेशियों से 2-5 लाख रुपये तक लेता…
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को लेकर भारत में लोग भड़के…