Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हैदराबादः दलित युवक से की शादी तो गुस्साए पिता ने बेटी का हाथ काट दिया

हैदराबादः दलित युवक से की शादी तो गुस्साए पिता ने बेटी का हाथ काट दिया

तेलंगाना के हैदराबाद में दलित युवक से शादी करने के चलते बेटी से नाराज पिता ने उसका हाथ काट दिया साथ ही उसके चेहरे पर भी कई बार किए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, आगे की छानबीन की जा रही है.

Advertisement
Father chopped daughter's hand
  • September 20, 2018 9:12 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबादः तेलंगाना में अभी कुछ दिन पहले ही दामाद की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया था जिसके बाद अब राज्य से एक और खौफजदा कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां दलित युवक से शादी करने को लेकर बेटी से नाराज पिता ने उसका हाथ काट दिया और साथ ही चेहरा भी जख्मी कर दिया. यह घटना हैदराबाद की है जहां बंजारा हिल्स पुलिस का कहना है कि पिता इस बात से गुस्से में था कि उसकी बेटी ने दलित युवक से शादी कर ली थी. 

दरअसल (20) साल की माधवी ओबीसी वर्ग से ताल्लुक रखती हैं जबकि उनके पति बी. संदीप (22) दलित समुदाय से आते हैं. ये दोनों पिछले पांच सालों से रिलेशन में थे. 12 सितंबर को इन दोनों ने लड़की के पिता मनोहर चारी (42) के विरोध के बाद भी चोरी-छिपे शादी कर ली. पुलिस के अनुसार दंपती ने 12 सितंबर को शादी के बाद एसआर थाने में जाकर मदद की अपील की थी. 

बुधवार दोपहर को लड़की के पिता ने अपनी बेटी को फोन कर सुलह के लिए अपने पति के साथ आने को कहा, जिसके बाद दोनों एरागाडा इलाके के गोकुल थिएटर पहुंचे थे. करीब 3ः30 बजे पिता भी वहां पहुंचा और बैग से चॉपर निकाला. पुलिस के अनुसार पिता ने पहले अपने दामाद पर हमला किया जो कि डरकर वहां से भाग गया जिसके बाद मनोहर ने अपना बेटी के हाथ पर चॉपर मारा और अगला बार उसके चेहरे पर किया. जिससे माधवी जमीन पर गिर पड़ी. मनोहर ने एक बार फिर अपनी बेटी पर हमला करना चाहा लेकिन किसी व्यक्ति ने उसे पीछे से लात मारी, जिसके बाद वह डर गया और भाग गया. 

यह भी पढ़ें- इंटर कास्ट मैरिज के सवाल पर मोहन भागवत बोले- सबसे ज्यादा स्वमंसेवक करते हैं अंतरजातीय विवाह

पटियालाः बेटे ने विदेश जाने के लिए मांगे पैसे तो रिटायर्ड फौजी ने बीवी को गोली मार दी

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement