अक्सर आपने फोन की आदत के पीछे मां-बाप को अपने बच्चे को डांटते-मारते सुना होगा लेकिन हैदराबाद में एक पिता ने अपने बेटे का हाथ चाकू से महज इसलिए काट डाला क्योंकि उसे फोन पर पोर्न और फिल्म देखने की लत थी. पिता की इस कारनामे के लिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
हैदराबादः आपने कई बार सुना होगा कि फोन के ज्यादा इस्तेमाल करने पर माता-पिता अपने बच्चे को मारते, डांटते हैं लेकिन हैदराबाद से एक मामला सामने आया है जहां एक पिता ने अपने लड़के हाथ इसलिए काट डाला क्योंकि वह फोन पर पोर्न और फिल्म ज्यादा देखता था. मामले पर एक पुलिस अधिकारी का कहना है कि मोहम्मद कयूम कुरैशी को सोमवार को हत्या के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
अधिकारी ने बताया कि गुस्साए पिता ने घटना पहाड़ी शरीफ क्षेत्र की है, जहां कुरैशी ने अपने सोते हुए बेटे खालिद के दांये हाथ को धारदार चाकू से काट दिया. कुरैशी अपने बेटे की अपने काम और स्वास्थ्य को ताक पर रखकर फिल्म और पोर्न देखने की आदत से खफा था. खालिद एक केबल ऑपरेटर के साथ काम करता है. कुछ दिन पहले, खालिद ने इस लत को लेकर पिता द्वारा आगाह करने के बाद कथित रूप से उसका विरोध किया था.
पुलिस का कहना है हाथ कलाई के थोड़ा ऊपर से काटा गया है, जिसके फिर से सही हालत में आने की उम्मीद न के बराबर है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही कोलकाता से मुंबई शिफ्ट हुई एक महिला ने सुप्रीम कोर्ट से पोर्न वेबसाइटों पर बैन लगाने की गुहार लगाई है. महिला ने शीर्ष अदालत को बताया है कि उसके पति को पोर्न देखने की लत के चलते उसकी शादीशुदा जिंदगी बर्बाद हो गई है.
यह भी पढ़ें- गौरी लंकेश मर्डर केसः आरोपी का खुलासा- हत्या में इस्तेमाल कारतूस उत्तर प्रदेश से मंगवाए थे
भाई ने आपत्तिजनक हालत में देखा, बहन ने खुद को किया आग के हवाले, मौत