जयपुरः सोशल मीडिया पर अक्सर आपको ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर आप यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि आखिर हम किस निर्दयी समाज में जी रहे हैं जहां खत्म होते रिश्ते और इंसानियत की रूह भी तार-तार कर दी जाती है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को राजस्थान का बताया जा रहा है. वीडियो में कथित तौर पर एक हैवान पिता अपने दो मासूम बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर रहा है. हैवानियत की हद पार कर चुका यह पिता अपने बेटे के गले में फंदा डाल उसे लटकाकर पीट रहा है तो वहीं आरोपी अपनी मासूम बेटी की भी बेरहमी से बेंत से पिटाई कर रहा है.
नीचे दिए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक 2 साल का लड़का अर्धनग्न हालत में रस्सी के सहारे फंदे पर झूल रहा है. फंदा उसके गले में है और उसने अपने हाथों से रस्सी को पकड़ रखा है. फंदे पर लटक रहे मासूम को वीडियो में दिख रहा शख्स (कथित तौर पर पिता) बेंत से पीट रहा है. पास ही में एक बच्ची (उम्र करीब डेढ़ से दो साल) खड़ी है और जल्लाद बन चुका पिता उसे भी बेंत से पीटने लगता है. वह मासूम की इस कदर पिटाई करता है कि वह बच्ची वहीं पेशाब कर देती है. हैवान पिता का दिल इतने में भी नहीं पसीजता है और वह एक बार फिर दोनों को बुरी तरह पीटने लगता है. फिलहाल यह वीडियो कहां का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. फेसबुक, ट्विटर पर यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि हाल में निर्दयी समाज का एक और वाक्या सामने आया था. गुजरात के राजकोट शहर में एक कलयुगी बेटे ने अपनी बीमार मां से छुटकारा पाने के लिए उन्हें चौथी मंजिल से फेंक दिया. आरोपी पेशे से प्रोफेसर है. शुरूआत में तो पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या का केस दर्ज किया था. एक गुमनाम खत मिलने के बाद पुलिस ने केस की दोबारा जांच शुरु की और वहां लगे सीसीटीवी खंगाले तो जो सच निकलकर सामने आया उसे देखकर पुलिसवाले भी दंग रह गए. बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी में प्रोफेसर अपनी मां को ऊपर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है. वह मां को फेंकने के बाद अपने फ्लैट में वापस आ जाता है. महिला के नीचे गिरने के बाद बिल्डिंग के लोग फौरन उसकी शिनाख्त करते हुए प्रोफेसर के फ्लैट पर पहुंचते हैं और उन्हें घटना के बारे में बताते हैं. सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने इस केस को सॉल्व कर आरोपी बेटे को जेल भेज दिया.
महाकुंभ के महामंच सम्मेलन में अटल अखाड़ा के आचार्य विश्वातमानंद सरस्वती जी ने सनातन धर्म…
वैसे तो आप सभी जानते हैं कि शादीशुदा जिंदगी के लिए शारीरिक संबंधों का आनंद…
विरोध मार्च को देखते हुए केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा दी…
ब्रिटेन में काम कर रहा ग्रूमिंग गैंग लोगों के निशाने पर है। इस गैंग का…
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…