Advertisement

बसपा नेता अनुपम दुबे पर कसा शिकंजा,करोड़ों का आलीशान होटल कुर्क

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बहुजन समाज पार्टी के नेता डॉ. अनुपम दुबे पर जिला प्रशासन ने अपना शिकंजा कस दिया है। जहां फर्रुखाबाद में ठंडी सड़क स्थित गुरु शरणम होटल को तहसीलदार ने सीज करने दिया है. ये कार्रवाई गैंगस्टर मामले को लेकर की गई है. अवैध कमाई से बना है होटल- […]

Advertisement
बसपा नेता अनुपम दुबे पर कसा शिकंजा,करोड़ों का आलीशान होटल कुर्क
  • June 27, 2022 10:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में बहुजन समाज पार्टी के नेता डॉ. अनुपम दुबे पर जिला प्रशासन ने अपना शिकंजा कस दिया है। जहां फर्रुखाबाद में ठंडी सड़क स्थित गुरु शरणम होटल को तहसीलदार ने सीज करने दिया है. ये कार्रवाई गैंगस्टर मामले को लेकर की गई है.

अवैध कमाई से बना है होटल- पुलिस

होटल के कुर्क होने की सूचना मिलने पर अनुपम की पत्नी मीनाक्षी दुबे मौके पर पहुंची। इस दौरान तहसीलदार से मीनाक्षी की नोकझोंक भी हुई। उस समय मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद थी. जानकारी के मुताबिक होटल के सभी कमरे बीएसपी नेता की पत्नी मीनाक्षी दुबे के सामने चेक किए गए. पुलिस की मानें तो ये होटल अवैध कारोबार कर उसके द्वारा अवैध रूप से अर्जित किए गए धन से बनाया गया था. अब इस संपत्ति को पुलिस प्रशासन ने ढोल नगाड़े बजाकर कुर्क कर लिया है.

सामने हुई चेकिंग

होटल कुर्क करते समय तहसीलदार पुलिस के साथ तीसरी मंजिल पर ग‌ए। सभी कमरे बसपा नेता की पत्नी मीनाक्षी दुबे के सामने ही चेक किए गए। बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीबीआर और कम्प्यूटर के सीपीयू भी कब्जे में ले लिए हैं. बताते चलें कि इस समय फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे इंस्पेक्टर रामनिवासी और ठेकेदार शमीम हत्याकांड में मैनपुरी की जिला जेल में बंद हैं.

हत्याकांड में हो चुकी है NSA की कार्रवाई

कन्नौज जिले के समधन निवासी ठेकेदार शमीम खान की वर्ष 1995 में फतेहगढ़ में और गुरसहायगंज कोतवाली में तैनात हुए इंस्पेक्टर की हत्या कर दी गई थी. दूसरी घटना वर्ष 1996 की है जब इंस्पेक्टर रामनिवास यादव की कानपुर के रावतपुर स्टेशन के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इन दोनों मामलों में आरोपी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे मैनपुरी जेल में बंद हैं. दोनों मामले में अनुपम पर रासुका की कार्रवाई भी हो चुकी है।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement