Lok Sabha Elections 2024: जम्मू-कश्मीर के नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ फारूक अब्दुल्ला ने गुरुवार को कहा कि अगर भाजपा लोकसभा चुनाव हार जाती है, तो आने वाली सरकार चुनाव में EVM का प्रयोग बंद कर देगी। अब्दुल्ला ने कहा कि ईवीएम का इस्तेमाल दुनिया में कहीं भी नहीं किया जा रहा है, लेकिन यहां इसे हम पर थोपा जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम ने श्रीनगर लोकसभा सीट में एक पब्लिक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि अगर खुदा ने चाहा तो अगर दिल्ली में नई सरकार बनी तो इन मशीनों को नदी में फेंक दिया जाएगा क्योंकि यह मशीन चोरी की मशीन है। जब आप वोट करें तो इस बात को पुख्ता कर लें कि वोट करते समय रोशनी हो। अगर आपको रोशनी न दिखे तो वहां के अधिकारियों से सवाल करें, डरे नहीं। यह देखने के लिए VVPAT की भी जांच करें कि क्या आपका वोट नेशनल कॉन्फ्रेंस के चुनाव चिह्न पर डाला गया है या नहीं।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष श्रीनगर लोकसभा सीट से अपनी पार्टी के प्रत्याशी आगा सैयद रुहुल्लाह मेहंदी के लिए प्रचार कर रहे थे। इस दौरान एक सभा में बीजेपी पर हमला बोलते हुए फारूक अब्दुल्ला ने पीएम नरेंद्र मोदी पर देश में नफरत पैदा करने का इल्जाम लगाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उन मुद्दों को भूल गए हैं, जिन्होंने उन्हें 2014 में यहां तक पहुंचाया था।
गौरतलब हैं कि फारूख अब्दुल्ला श्रीनगर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद हैं, लेकिन इस बार अपनी सेहत की वजह से वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।
यह भी पढ़े-
नवनीत राणा के बयान पर ओवैसी का पलटवार, कहा – बताओ किधर आना है
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…