नई दिल्ली। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला आज सुबह 11:30 बजे जम्मू-कश्मीर के सीएम के तौर पर शपथ लेंगे। जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद उमर अब्दुल्ला पहली बार सीएम बनेंगे। श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में शपथ ग्रहण होगा। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी शामिल होंगे हालांकि वो सरकार का हिस्सा नहीं बनेंगे। इससे पहले नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है।
महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावी तारीखों की घोषणा होने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू में भाजपा ने हिन्दुओं को डराया। साथ ही कांग्रेस उनका डर खत्म नहीं करा पाई। कांग्रेस हिन्दुओं के मन से डर खत्म कर देती तो हम जम्मू में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि वे महाराष्ट्र और झारखंड में जनता से जुड़ें वरना नुकसान हो सकता है। उन्होंने चुनाव हल्के में न लेने की सलाह दी।
इधर जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। धारा 370 हटने और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री होंगे। उनके साथ 4 लोग मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। कार्यक्रम में 50 से ज्यादा VIP मेहमान शामिल हो सकते हैं। NC को अकेले ही 48 विधायकों का समर्थन मिला हुआ है। इसके अलावा 5 निर्दलीय विधायकों ने भी समर्थन देने का फैसला किया है।
कश्मीर की सियासत में राहुल ने मचाया हड़कंप, शपथ ग्रहण के दिन अब्दुल्ला को दिखाया ठेंगा
मां दुर्गा की मूर्ति को तोड़कर ठहाके लगा रहे थे मुस्लिम, फिर गुस्साए हिंदू ने…
मूली के पत्तों को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये पत्ते सेहत…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ी आकाशदीप चर्चा में रहे. बता…
भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल बीजिंग के दौरे पर हैं। यह बैठक 5…
बता दें की लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि घर में मेहमान बनकर आए…
झारखंड के गुमला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
नोएडा के थाना फेज-तीन 3 में स्थित एक प्ले स्कूल के वॉशरूम में स्पाई कैमरा…