September 8, 2024
  • होम
  • Manipur Violence: फारूक अब्दुल्ला का मोदी पर हमला, नफरत फैलाने का लगाया आरोप

Manipur Violence: फारूक अब्दुल्ला का मोदी पर हमला, नफरत फैलाने का लगाया आरोप

नई दिल्ली। पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में फैली हिंसा को लेकर नेशनल कॉन्फेंस के प्रमुख फारुक अब्दुल्ला ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है. फारुक अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर कुर्सी के लिए नफरत फैलाने का आरोप लगाया है.

4 मई का वीडियो अब हुआ वायरल

मणिपुर में जारी हिंसा को तीन महिने का समय बीत चुका है. लेकिन हाल ही में एक हिंसाग्रस्त राज्य का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जिसके बाद कई विपक्षी दलों के नेता सत्ताधारी बीजेपी सरकार की खूब आलोचना कर रहे हैं. वायरल वीडियो में भारी भीड़ द्वारा महिलाओं को निर्वस्त्र करके गांव की पगडंडियों पर घुमाया जा रहा है. हालांकि वायरल वीडियो 4 मई का है जो कि अब जाकर वायरल हुआ है.

कुर्सी के लिए नफरतों को बढ़ाया जा रहा

नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने मणिपुर हिंसा को लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि, ‘मणिपुर की जो स्थिति है, वो हमारे लिए एक त्रासदी है. सिर्फ कुर्सी के लिए नफरतों को बढ़ाया जा रहा है, इस पर लानत है. मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी ने जवाब दिया है, लेकिन ये बात उनको संसद में करनी चाहिए थी.’

इंसान को बांटने का काम नहीं करना चाहिए

फारुख अब्दुल्ला ने आगे कहा कि हिंसा क्यों फैलाई जा रही है, हम सबके भगवान तो एक ही हैं. आप मंदिर या फिर मस्जिद देखे या फिर कहीं और इंसानों को बांटने का काम कभी नहीं करना चाहिए. उम्मदी है कि संसद के अंदर इस पर बोलने का मौका मिलेगा.

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन