नई दिल्लीः आज हजारों किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की ओर कूच कर रहे हैं। 27 नवंबर को किसान ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर प्रदर्शन कर रहे थे और उसके बाद 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक किसान यमुना अथॉरिटी पर प्रदर्शन कर रहे थे। अब आंदोलन के तीसरे और अंतिम चरण में वे संसद सत्र के दौरान 2 दिसंबर को दिल्ली कूच करने जा रहे हैं। इसके लिए सबसे पहले दोपहर 12 बजे से प्रदर्शनकारी किसान महामाया फ्लाईओवर के पास इकट्ठा होना शुरू करेंगे और ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली की ओर कूच करेंगे। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने दिल्ली की सीमाओं पर बैरियर लगा दिए हैं। दिल्ली पुलिस और गौतमबुद्ध नगर पुलिस चेकिंग कर रही है। किसानों को दिल्ली में घुसने से रोका जा रहा है। इस बीच कई रूट डायवर्ट किए गए हैं।
1.चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर नोएडा जाने वाले वाहन सेक्टर-14ए फ्लाईओवर, गोलचक्कर चौक सेक्टर-15, संदीप पेपर मिल चौक और झुंडपुरा चौक से होकर जाएंगे।
2.डीएनडी बॉर्डर दिल्ली जाने वाले वाहन फिल्म सिटी फ्लाईओवर से होकर एलिवेटेड होकर सेक्टर 18 जाएंगे।
3.कालिंदी कुंज बॉर्डर दिल्ली जाने वाले वाहन सेक्टर 37 से होते हुए महामाया फ्लाईओवर से होकर जाएंगे।
4.ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहन चरखा गोल चक्कर से होते हुए कालिंदी कुंज जाएंगे।
5.ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वाले वाहन हाजीपुर अंडरपास से होते हुए कालिंदी कुंज और सेक्टर 51 से सेक्टर 60 से मॉडल टाउन जा सकेंगे।
6.यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने वाले वाहन जेवर टोल से खुर्जा उतरेंगे और जहांगीरपुर होते हुए आगे बढ़ेंगे।
7.ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से सिरसा, परी चौक होते हुए दिल्ली जाने वाले वाहन सिरसा में नहीं उतरेंगे, वे वाहन दादरी और डासना होते हुए जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः- फडणवीस बनेंगे महाराष्ट्र के सीएम! बीजेपी नेता का दावा आज विधायक दल की बैठक में…
UP: इस्लाम अपनाओ वरना बम से उड़ा देंगे, जहानाबाद में धमकी देने वाले को पुलिस…
चर्चा है कि एक बहुत बड़ा उद्योगपति एनसीपी के दोनों गुटों को एक करने की…
चर्चा है कि कनाडा के ट्रूडो की तरह अब बांग्लादेश में भी मोहम्मद यूनुस की…
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…