किसान के बेटे ने माता-पिता का सपना किया पूरा, हेलीकॉप्टर से बहू को लाएंगे घर

जयपुर। राजस्थान में एक बेटे के माता-पिता का सपना था कि उनकी बहू हेलीकॉप्टर से घर आए। पेशे से फिल्म डायरेक्टर बेटे ने उनका ये सपना पूरा किया, जिससे उनके घर में खुशी का माहौल है। फिल्म डायरेक्टर है बेटा किसी के जीवन में शादी का दिन सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में से एक होता है […]

Advertisement
किसान के बेटे ने माता-पिता का सपना किया पूरा, हेलीकॉप्टर से बहू को लाएंगे घर

SAURABH CHATURVEDI

  • December 5, 2022 9:08 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर। राजस्थान में एक बेटे के माता-पिता का सपना था कि उनकी बहू हेलीकॉप्टर से घर आए। पेशे से फिल्म डायरेक्टर बेटे ने उनका ये सपना पूरा किया, जिससे उनके घर में खुशी का माहौल है।

फिल्म डायरेक्टर है बेटा

किसी के जीवन में शादी का दिन सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में से एक होता है और जब इस शादी को लेकर माता-पिता का कोई सपना हो तो उसे पूरा करने का भला कौन नहीं प्रयास करेगा। ऐसा ही एक वाक्या राजस्थान के परिवार में देखने को मिला। यह परिवार चूरू जिले के सालासर के निकटवर्ती गांव मलसीपुर में रहता है, बहरहाल दुल्हा राजेंद्र बड़जाती जयपुर में रहते हैं, जो पेशे से फिल्म डायरेक्टर हैं। उन्होंने अपने माता-पिता का एक सपना पूरा किया है।

हेलीकॉप्टर से जयपुर हुए रवाना

बता दें कि राजेंद्र बड़जाती के माता-पिता किसान हैं और उनका माता-पिता का सपना था कि उनका बेटा अपनी शादी में हेलीकॉप्टर से बहू को घर लाए। इस सपने को साकार करने के लिए बेटे ने शादी के लिए हेलीकॉप्टर से जयपुर रवाना हुए।

दूल्हे ने कही ये बात

बाकी सभी बाराती अपनी-अपनी गाड़ियों से जयपुर के लिए रवाना हुए। बड़जाती ने बताया की हौसलों से उड़ान होती है और यह एक मेरा सपना था अपने परिवार के लिए अपने गांव के लिए अपने समाज के लिए कि मैं कुछ ऐसा करूं जिससे मेरे परिवार को खुशी मिले इसके लिए मैंने हेलीकॉप्टर बुक कराया ताकि अपनी अर्धांगिनी को हेलीकॉप्टर के माध्यम से मैं अपने गांव लेकर आऊँ।

परिवार में खुशी का महौल

बता दें कि शादी में हेलीकॉप्टर आने से परिवार वालों के खुशी का ठिकाना नहीं है, हर कोई हेलीकॉप्टर के पास आकर फोटो खिंचवाने की होड़ में लगा हुआ था।

Advertisement