लखनऊ: मेरठ में किसानों ने ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकालकर आज 9 अगस्त को हुंकार भरी, वहीं पश्चिमी यूपी में किसानों की इस हुंकार का बड़ा असर देखने को मिला.
लखनऊ: मेरठ में किसानों ने ट्रैक्टर तिरंगा मार्च निकालकर आज 9 अगस्त को हुंकार भरी, वहीं पश्चिमी यूपी में किसानों की इस हुंकार का बड़ा असर देखने को मिला. आज हजारों की संख्या में किसान मेरठ पहुंचे और मेरठ कमिश्नरी के चारों ओर ट्रैक्टर खड़े करके घेर लिया. इस दौरान किसानों ने लड़ाई का ऐलान कर दिया और कहा कि जब तक मेरी मांग पूरी नहीं होगी तब तक यहीं रहेंगे और पीछे किसी भी हालत में नहीं हटेंगे. वहीं मेरठ में किसानों का धरना रात में भी जारी है.
वहीं मेरठ कमिश्नरी के पास दोपहर के समय में अचानक से चारों तरफ से किसान ट्रैक्टर लेकर पहुंचने लगे और कुछ ही समय में सैकड़ों ट्रैक्टरों का कमिश्नरी पहुंच गया. किसानों ने रास्ते ब्लॉक कर दिए और कमिश्नरी आने-जाने वाले रास्तों पर डेरा डाल दिया. इसकी वजह से पुलिस को भी बैरिकेटिंग करके रास्ता रोकना पड़ा.
मेरठ कमिश्नरी पहुंचे किसानों ने किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए, साथ ही बाबा टिकैत अमर रहे के नारे भी खूब लगाए. किसानों ने मेरठ कॉलेज के सामने बड़ा पंडाल लगाया और वहां हुंकार भरनी शुरू कर दी. किसान नेता यहां सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर आर पार की लड़ाई का ऐलान कर रहे थे.
बांग्लादेशी हिंदुओं के साथ खड़े हुए पीएम मोदी, नई सरकार को दी ये चेतावनी