चंडीगढ़: किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा में मोबाइल इंटरनेट पर 17 फरवरी तक पाबंदी को बढ़ा दिया गया है. वहीं मोबाइल इंटरनेट के अलावा बल्क मैसेज पर भी पाबंदी लागू रहेगी. जिन जिलों में यह पाबंदी लागू होगी वो कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, अंबाला और कुरुक्षेत्र हैं. सकार ने अपने आदेश में जानकारी दी है. 13 फरवरी को दो दिनों के लिए मोबाइल इंटरनेट पर लगी पाबंदी को राज्य सरकार ने बढ़ा दिया था।
वहीं पंजाब के फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और संगरूर जिलों के कुछ इलाकों में गृह मंत्रालय के आदेश पर 16 फरवरी तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. किसानों के दिल्ली चलो मार्च के मद्देनजर यह आदेश जारी किया गया है. मंत्रालय के आदेश के मुताबिक पटियाला में पुलिस थाना शत्राणा, संगरूर में पुलिस थाना खनौरी, सामना, घनौर, देवीगढ़, बलभेरा, मूनक, लहरा, सुनाम, छाजली और फतेहगढ़ साहिब पुलिस थाने के तहत आने वाले इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी।
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने मांगों को लेकर 15 फरवरी को किसानों के तौर तरीकों को आलोचना करते हुए कहा कि वे आक्रमण करने जा रही एक सेना की तरह दिल्ली की तरफ कूच करने की प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसान सेना की तरह ट्रैक्टर ट्रॉली, अर्थ-मूवर और एक साल का राशन खर्च लेकर आगे बढ़ रहे हैं।
Electoral Bonds पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सुब्रमण्यम स्वामी ने मांगा पीएम मोदी का इस्तीफा
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…