फिर शुरू हुआ किसान आंदोलन ? जंतर-मंतर पर किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग गिराई

नई दिल्ली, संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जंतर-मंतर पर बुलाई गई किसान महापंचायत को देखते हुए दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. सभी आने-जाने वाली गाड़ियों की बारीकी से जांच की जा रही है. इसके साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम के हालात बन गए हैं, वहीं महापंचायत […]

Advertisement
फिर शुरू हुआ किसान आंदोलन ? जंतर-मंतर पर किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग गिराई

Aanchal Pandey

  • August 22, 2022 5:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा जंतर-मंतर पर बुलाई गई किसान महापंचायत को देखते हुए दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. सभी आने-जाने वाली गाड़ियों की बारीकी से जांच की जा रही है. इसके साथ ही दिल्ली के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम के हालात बन गए हैं, वहीं महापंचायत में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्यों से किसानों का जत्था अब दिल्ली कूच कर रहा है. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इसकी अनुमति नहीं दी है, लेकिन फिर भी किसान एक बार फिर आंदोलन करने की तैयारी में हैं. इस बीच जंतर-मंतर पर किसानों ने पुलिस की बैरिकेडिंग गिरा दी है, वहीं गाजीपुर बॉर्डर से कई किसानों को हिरासत में लिया गया है.

गाजीपुर से हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारी

गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन करने पहुंचे किसानों को दिल्ली पुलिस ने अब हिरासत में ले लिया है. उन्हें आगे बढ़ने से भी रोक दिया गया, दिल्ली पुलिस प्रदर्शनकारियों को बस में लेकर जा रही है. बस में सवार एक किसान ने कहा कि किसानों के खिलाफ सरकार तानाशाही रुख अपना रही है, गाजीपुर बॉर्डर पर और भी किसान पहुंच रहे हैं. वहीं, बीते दिन किसान नेता राकेश टिकैत को भी हिरासत में लिया गया था.

इस बीच भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा कि उनका धरना देने का कोई कार्यक्रम नहीं है, उन्होंने कहा कि वो जब भी धरने पर आएंगे तो बताकर आएंगे. टिकैत के मुताबिक, वो तो एक किताब के विमोचन में दिल्ली आ रहे थे. राकेश टिकैत ने कहा कि किसी पत्रकार ने उनसे मिलने के लिए पूछा था तो उन्होंने कहा कि जंतर-मंतर पर मिलते हैं, पत्रकार ने समझ लिया कि वो धरना देने जा रहे हैं.

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement