बिजनौर. जहां एक तरफ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बजट में किसानों को खुश करने के लिए बड़े-बड़े ऐलान कर रही है, वहीं उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की पुलिस सूबे के बिजनौर जिले में किसानों पर लाठीचार्ज कर रही है. दरअसल मशहूर वेव ग्रुप मिलों की ओर से बकाया भुगतान ना मिलने पर नाराज गन्ना किसानों ने जिला कलेक्ट्रेट पर जमकर हंगामा किया. इसी बीच एक किसान ने चिता पर लेकर आत्मदाह की भी कोशिश की. इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच नोक झोंक हुई और पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया.
गौरतलब है कि हालात पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने किसानों पर पानी से बौछार किया गया. बिजनौर के जिला अधिकारी अटल कुमार रॉय के मुताबिक, आजाद किसान यूनियन के लोग कलक्ट्रेट पर गन्ने के भुगतान के लिए प्रर्दशन किया. इस दौरान किसानों ने चिता बनाकर आत्मदाह का भी प्रयास किया. इस वजह से मैौके पर तैनात पुलिस ने बौछार और हल्का बल का इस्तेमाल कलेक्ट्रेट पर जमे लोगों को हटाने के लिए किया गया है. फिलहाल भारी पुलिस संख्या बल तैनात कर दिया गया है.
बता दें कि फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियत्रंण में कर लिया गया है. किसानों को वापस घर भेजा जा रहा है. इससे पहले बीते शनिवार को ग्रेटर नोएडा के किसानों ने प्रदर्शन करते हुए नोएडा दिल्ली डीएनडी मार्ग को ब्लॉक कर दिया था. मौके पर कई आला-अधिकारियों ने किसानों को आश्नवासन देकर शांत कराया.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…