Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ग्रेटर नोएडा में 29वें दिन भी जारी रहा किसानों का धरना, आंदोलन की चेतावनी

ग्रेटर नोएडा में 29वें दिन भी जारी रहा किसानों का धरना, आंदोलन की चेतावनी

लखनऊ: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर किसानों का धरना शुक्रवार को 29वें दिन भी जारी रहा. एक महीने होने जा रहा है, लेकिन किसान धरने से उठने को तैयार नहीं हैं.

Advertisement
ग्रेटर नोएडा में 29वें दिन भी जारी रहा किसानों का धरना, आंदोलन की चेतावनी
  • July 6, 2024 9:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गेट पर किसानों का धरना शुक्रवार को 29वें दिन भी जारी रहा. एक महीने होने जा रहा है, लेकिन किसान धरने से उठने को तैयार नहीं हैं. इस बीच प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा धरने पर बैठे किसानों को मानने का प्रयास व्यर्थ रहा. धरने का नेतृत्व कर रहे भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने कहा कि यह आंदोलन तब तक चलेगी जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती.

इस धरने में 48 गांवों के किसान बारी-बारी से शामिल हो रहे हैं. भारतीय किसान यूनियन (BKU) अराजनैतिक के नेतृत्व में जमीन अधिग्रहण से प्रभावित अधिसूचित क्षेत्र के किसान 7 जून से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के गेट सामने धरने पर बैठे हैं. पुश्तैनी-गैर पुश्तैनी का भेद खत्म करने, 64.7 फीसदी अतिरिक्त मुआवजा, जमीन अधिग्रहण के एवज में 10 फीसदी विकसित भूखंड, लीजबैक एवं रोजगार आदि मांगों को लेकर धरना शुरू किया गया है.

मांगे पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा धरना

किसान धरनास्थल पर ही पैदल मार्च निकालकर आक्रोश व्यक्त कर चुके हैं. प्राधिकरण द्वारा आश्वासन न दिए जाने की वजह से किसानों में नाराजगी बढ़ती जा रही है. संगठन के जिलाध्यक्ष चौधरी महेंद्र मुखिया का कहना है कि जब तब सभी मांगे पूरी नहीं हो जाएंगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. प्राधिकरण द्वारा इससे पहले कई बार आश्वासन दिया गया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसान अपने हक के लिए इधर-उधर जाते रहते हैं. इसलिए सबने निर्णय लिया है कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक धरना जारी रहेगा.

Also read…

राशिफल: आज इन राशियों के लोग रहें सावधान, हो सकता है नुकसान

Advertisement