Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Farmers Protest: सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन के चलते सड़़क बंद होने पर केंद्र- राज्य सरकार को लगाई फटकार

Farmers Protest: सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन के चलते सड़़क बंद होने पर केंद्र- राज्य सरकार को लगाई फटकार

कृषि कानूनों के विरोध में बीते 9 महीनो से किसानों का आंदोलन चल रहा है, जिसके चलते सड़कें बंद है और चंद मिनटों के सफर में घंटों लग जाते हैं. इस मामले पर नॉएडा निवासी मोनिका अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसकी सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सड़क जाम के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को फटकार लगाई है

Advertisement
  • August 23, 2021 7:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा सवाल

नई दिल्ली, मोनिका अग्रवाल ने याचिका डाली थी कि 20 मिनट के रास्ते में अब 2 घंटे लगते हैं, सड़के किसान आंदोलन की वजह से बंद है जिस चलते आमजन को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इस याचिका की सुनवाई करते हुए जस्टीस कौल और जस्टिस हरिकेश राय की बेंच ने केंद्र सरकार से सवाल से पूछा है कि अब तक सड़कें बंद क्यों है? बकौल सुप्रीम कोर्ट प्रदर्शन करने में कोई बुराई नहीं है, लेकिन सड़कें बंद नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और संबंधित तीन राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकारों से कहा कि वे किसानो की समस्याओं को जल्द से जल्द खत्म करें और रोड ब्लॉक की समस्या को खत्म करें. अर्जी की सुनवाई के दौरान जस्टिस कौल ने कहा कि- “समाधान केंद्र सरकार और संबंधित राज्यों के हाथ में है, किसी भी कारण से सड़कों को बंद नहीं किया जाना चाहिए. इस मसले के समाधान के लिए केंद्र सरकार को समय दिया जाता है, वह इस मसले का समाधान करे और हमें रिपोर्ट सौंपे”.

Tags

Advertisement