5 घंटे बाद एक्सप्रेस-वे से हटे किसान, बोले- मांगें पूरी नहीं हुई तो दिल्ली दूर नहीं है

नई दिल्ली। धरने पर बैठे किसान 5 घंटे बाद एक्सप्रेस-वे से हट गए हैं। बता दें कि हाइलेवल कमेटी के गठन के आश्वासन पर एक्सप्रेस से किसानों का धरना(Farmers Protest) समाप्त हुआ है। कमेटी के पदाधिकारियों के साथ 8 दिनों में किसानों की मांग का निस्तारण करवाने का आश्वासन मिला है। वहीं, किसान कमेटी की रिपोर्ट के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे तथा आज रात में 8 बजे कमीश्नर से मीटिंग भी है।

‘दिल्ली दूर नहीं’

वहीं भारतीय किसान परिषद अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने इस मामले पर कहा कि हम रोड खाली कर के अपने-अपने धरने की जगह पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम झूठे आश्वासन के साथ नहीं हैं, अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती है तो दिल्ली दूर नहीं है। उन्होंने बताया कि कमेटी के पदाधिकारियों के साथ 8 दिनों में किसानों की मांग का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया गया है। सुखबीर खलीफा ने बताया कि किसान कमेटी की रिपोर्ट के बाद आगे की रणनीति बनाएंगे। उन्होंने जानकारी दी कि रात में 8 बजे कमीश्नर ने मीटिंग के लिए बुलाया है।

Tags

farmersFarmers Delhi NCR Noida Marchfarmers protestFarmers Protest EndFarmers Protest NewsFarmers Protest StopProtestup news
विज्ञापन