Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार के बक्सर में किसानों का आंदोलन हुआ उग्र, लाठी- डंडो से पुलिस पर किया हमला

बिहार के बक्सर में किसानों का आंदोलन हुआ उग्र, लाठी- डंडो से पुलिस पर किया हमला

पटना। बिहार के बक्सर जिला के चौसा प्रखंड में स्थित बनारपुर में पुलिस के द्वारा देर रात किसानों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में आज किसानों ने चौसा स्थित पावर प्लांट में घुसकर हंगामा किया है । बता दें , लाठीचार्ज के गुस्से से किसानों ने पुलिस की एक गाड़ी में भी आग लगा […]

Advertisement
Farmers' agitation exposed in Bihar's Buxar'
  • January 11, 2023 1:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना। बिहार के बक्सर जिला के चौसा प्रखंड में स्थित बनारपुर में पुलिस के द्वारा देर रात किसानों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में आज किसानों ने चौसा स्थित पावर प्लांट में घुसकर हंगामा किया है । बता दें , लाठीचार्ज के गुस्से से किसानों ने पुलिस की एक गाड़ी में भी आग लगा दी थी ।

क्या है पूरा मामला

बता दें , बिहार के बक्सर जिले के चौसा ब्लॉक में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही , हाइड्रो इलेक्ट्रिक कंपनी ने किसानों की जमीनों का अधिग्रहण किया था। मिली जानकारी के मुताबिक , इस अधिग्रहण को लेकर किसान अपनी जमीन का उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद कल रात 12 बजे पुलिस ने किसानो के घरों में घुसकर उन पर अचानक लाठीचार्ज करना शुरू कर दिया था ।

कंपनी द्वारा दिया गया था आश्वासन

रिपोर्ट के मुताबिक , स्थानीय लोगों का कहना था कि, कंपनी ने थर्मल पावर प्लांट लगाए जाने से पहले जिले के सभी किसानों को कंपनी ने आश्वासन दिया था कि , कंपनी जब इस इलाके में स्थापित हो जाएगी उसके बाद इस जिले में तीव्र गति से विकास होने के साथ ही , कंपनी के सीएसआर फंड से यहां बड़े-बड़े स्कूल, होटल और रोजगार के संसाधन बढ़ाए जाएंगे। इन सब के अलावा रोजगार के क्षेत्र में स्थानीय लोगों को वरीयता भी दी जाएगी। लेकिन , किसानों ने कंपनी के सभी वादों को गलत बताया और कहा कि कंपनी ने ना तो उचित मुआवजा और ना ही ग्रामीणों को रोजगार दिया है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement