खेती के लिए किसान ने लिया तकनीक का सहारा, हो गई मौत

जयपुर: राजस्थान के राजसमंद जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां सेंगनवास गांव के 32 वर्षीय किसान नारायण लाल गुर्जर की खेत में मौत हो गई। हादसे की खबर सुनकर गांव में मातम का माहौल छा गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव के टुकड़ों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए […]

Advertisement
खेती के लिए किसान ने लिया तकनीक का सहारा, हो गई मौत

Yashika Jandwani

  • November 3, 2024 8:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 weeks ago

जयपुर: राजस्थान के राजसमंद जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां सेंगनवास गांव के 32 वर्षीय किसान नारायण लाल गुर्जर की खेत में मौत हो गई। हादसे की खबर सुनकर गांव में मातम का माहौल छा गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव के टुकड़ों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

टुकड़ों में बिखरा शरीर

घटना के अनुसार, नारायण लाल ने धनतेरस के दिन ही एक लाख रुपये का रोटावेटर खरीदा था। वह अपने परिवार का पालन पोषण खेती के जरिए करता था और इस नई मशीन से उपयोग करने ने लिए उत्साहित था। वहीं घटना वाली रात, नारायण अपने फूफा लहर गुर्जर के साथ खेत में चारा काटने में जुटा था। इसी दौरान उसने अपने फूफा से चाय लाने के लिए कहा और लहर चाय लेने घर चला गया। वहीं जब करीब आधे घंटे बाद लहर गुर्जर वापस खेत पहुंचे तो उन्होंने देखा कि नारायण वहां मौजूद नहीं था। इस दौरान रोटावेटर मशीन से खून बहता देख, लहर गुर्जर ने पास जाकर देखा तो उनकी आखों के सामने भयानक दृश्य था. नारायण का शरीर मशीन में फंसकर टुकड़ों में बिखर गया था।

Rotavator Machine

परिवार को लगा गहरा सदमा

लहर ने तुरंत परिवार को खबर दी और बाद में गांव के लोग और पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस को नारायण के शरीर के सैकड़ों टुकड़े इकट्ठा करने में घंटों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ी। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया। इस हादसे से नारायण के परिवार को गहरा सदमा लगा है। नारायण के परिवार में माता-पिता, पत्नी और आठ साल का बेटा है। इस घटना के बाद गांव में शोक की लहर है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें: श्रीनगर के ग्रेनेड ब्लास्ट में 15 लोग घायल, तलाशी अभियान जारी

Advertisement