Farmer Sends Money to Devendra Fadanvis: महाराष्ट्र में प्याज के गिरते दामों के कारण किसान बेहद परेशान हैं. हाल ही में कई किसानों ने अपनी फसल बेचने से हुई कमाई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेजी. एक किसान ने अपनी 6 रुपए की कमाई मनी ऑर्डर के जरीए मुख्यमंत्री को भेज दी है.
अहमदनगर. महाराष्ट्र में प्याज के दामों में तेजी से गिरावट आ गई है. इसी कारण महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के एक किसान ने अपना विरोध एक अनोखे अंदाज में जताया. श्रेयस अभाले नाम के किसान ने प्याज बेचकर मिलने वाली मामूली रकम पर विरोध किया. किसान ने प्याज बेचने से हुए 6 रुपए के मुनाफे का मनी ऑर्डर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भेजा.
श्रेयस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उसने जिले के संगमनेर थोक बाजार में 2657 किलोग्राम प्याज बेची. ये प्याज उसने एक रुपए प्रति किलोग्राम के भाव में बेची है. इससे हुई कमाई में से बाजार का खर्च निकाले जाने के बाद उसके पास मुनाफे के रूप में केवल 6 रुपए बचे. उसने बताया, ‘वो संगमनेर तोक बाजार में मैं 2,657 किलो प्याज लेकर गया था. वहां मैंने प्याज बेचकर 2,916 रुपए कमाए. इस कमाई में से मैनें मजदूरी और परिवहन का खर्च यानि 2,910 रुपए निकाल दिए जिसके बाद मेरे पासे केवल 6 रुपए बतौर मुनाफा बचे. मैंने प्याज की फसल करने के लिए दो लाख रुपए खर्च किए थे और मुझे इसके बदले में केवल 6 रुपए की कमाई हुई. मुझे नहीं पता की मैं दूसरे बकाए को कैसे चुकाउंगा.’
श्रेयस ने कहा, ‘मुझे इससे बेहद निराशा हुी. मैंने अपनी इस 6 रुपए की कमाई को महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक मनी ऑर्डर के जरीए 7 दिसंबर को भेज दी है.’ उन्होंने ये कमाई मुख्यमंत्री को इसलिए भेजी क्योंकि वो प्याज के दामों में आ रही गिरावट और इससे पैदा हो रही स्थिति की तरफ देवेंद्र फडणवीस का ध्यान खींचना चाहते हैं. वो चाहते हैं कि मुख्यमंत्री हालात को समझें और कोई हल निकालें. इससे पहले भी महाराष्ट्र नासिक के एक किसान ने अपनी कमाई के 1,064 रुपए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मनीऑर्डर किए थे. नासिक के दूसरे किसान ने भी इससे पहले 545 किलो प्याज को 51 पैसे प्रति किलो बेचकर कमाए 216 रुपए देवेंद्र फडणवीस को भेजे थे.