Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Farmer Protest : 11 महीने के आंदोलन के बाद राकेश टिकैत बोले- अभी कोई समाधान नहीं

Farmer Protest : 11 महीने के आंदोलन के बाद राकेश टिकैत बोले- अभी कोई समाधान नहीं

नई दिल्ली. Farmer Protest-राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा पर किसानों के आंदोलन को 11 महीने हो चुके हैं, लेकिन सरकार और किसान नेताओं के बीच संघर्ष अभी भी जारी है. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है […]

Advertisement
Movement Against Privatisation
  • October 26, 2021 4:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. Farmer Protest-राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा पर किसानों के आंदोलन को 11 महीने हो चुके हैं, लेकिन सरकार और किसान नेताओं के बीच संघर्ष अभी भी जारी है. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने साफ कर दिया है कि अगर सरकार हठधर्मी रही तो किसान भी अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेगा.

गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा पिछले 11 महीने से दिल्ली की सीमा पर आंदोलन कर रहा है. आंदोलन पर बात करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, ”जब तक सरकार बातचीत नहीं करेगी, समाधान नहीं निकलेगा, आंदोलन जारी रहेगा.” सड़कों पर बैठे किसानों की बात करते हुए टिकैत ने कहा कि किसान. फसल नष्ट हो गई है लेकिन सरकार की ओर से कोई सहयोग नहीं किया गया है।बेमौसम बारिश से किसानों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

आंदोलन खत्म करने की बात करते हुए राकेश टिकैत

आंदोलन खत्म करने की बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, ”हम सरकार से बातचीत का इंतजार कर रहे हैं. सरकार बात करे, हम भी अपने घर चलें. हम पीछे नहीं हटेंगे। वे सर्दियों में आंदोलन के लिए अपनी व्यवस्था में सुधार करेंगे।” राकेश टिकैत ने आगे कहा कि अगर कृषि विधेयक वापस नहीं किया गया तो हम पूरे देश में जाकर आंदोलन करेंगे। लगभग 11 दौर की बातचीत हो चुकी है। सरकार और किसानों के बीच, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।

 

अनिल विज बोले, टी 20 विश्व कप में पाकिस्तान की जीत के बाद भारत में पटाखे फोड़ने वालों का डीएनए भारतीय नहीं

TET Admit 2021:आज जारी होंगे TET एडमिट कार्ड, ऐसे करे चेक

Why is GTT Test Important During Pregnancy गर्भावस्था के दौरान जीटीटी टेस्ट जरूरी

Tags

Advertisement