Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Farm laws: आंदोलन के दौरान मृत किसानों को मुआवज़ा देने से सरकार ने झाड़ा पल्ला, कहा-रिकॉर्ड नहीं तो मुआवजे का सवाल नहीं!

Farm laws: आंदोलन के दौरान मृत किसानों को मुआवज़ा देने से सरकार ने झाड़ा पल्ला, कहा-रिकॉर्ड नहीं तो मुआवजे का सवाल नहीं!

नई दिल्ली. संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. सत्र की शरुआत के साथ मोदी सरकार ने किसानों से किए अपने वादे को पूरा करते हुए तीनों कृषि कानूनों के वापसी के बिल को संसद में पेश किया जिसे लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हो गया. बता दें कि संसद के शीतकालीन […]

Advertisement
Farm Laws
  • December 1, 2021 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. सत्र की शरुआत के साथ मोदी सरकार ने किसानों से किए अपने वादे को पूरा करते हुए तीनों कृषि कानूनों के वापसी के बिल को संसद में पेश किया जिसे लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी पास हो गया. बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन था. सत्र के पहले दिन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक दोनों सदनों में पारित किया जा चुका है. आज के सत्र के दौरान आंदोलन में मृतक किसानों को मुआवजा देने की बात रखी गई.

मुआवजे पर कृषि मंत्री ने कही ये बात

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में विपक्ष ने किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजे देने की बात पर सवाल उठाते पूछा कि क्या सरकार उन्हें मुआवजा देगी? इसपर जवाब देते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि “मंत्रालय के पास किसान आंदोलन की वजह से किसी किसान की मौत का कोई रिकॉर्ड नहीं है. ऐसे में मृतक किसानों को वित्तीय सहायता देने का कोई सवाल ही नहीं उठता है.”

विपक्ष की ओर से फिर पूछा गया कि क्या किसानों के परिवारों को वित्तीय सहायता दी जाएगी, इसपर कृषि मंत्री ने कहा कि जब रिकॉर्ड ही नहीं है तो मुआवजा देने का कोई सवाल ही नहीं आता है.

किसानों ने किया 500 से ज्यादा किसानों के मारे जाने का दावा

बता दें कि कृषि कानूनों के रद्द होने के बावजूद भी किसानों का आंदोलन अब तक खत्म नहीं हुआ है, इसपर राकेश टिकैत ने कहा था, “50-55 हजार मुकदमे जो आंदोलन के दौरान दर्ज हुए हैं, वे वापस लिए जाएं, MSP गारंटी कानून बने, जिन किसानों ने जान गंवाई है, उन्हें मुआवजा मिले, जो ट्रैक्टर बंद हैं उन्हें ट्रैक्टर दिए जाएं. अब ये हमारे मुख्य मुद्दे हैं. सरकार को बातचीत करनी चाहिए, हमारे 700 किसान आंदोलन के दौरान मारे गए हैं, इनके परिवारों को मुआवजा दिया जाना चाहिए.”

यह भी पढ़ें:

International Flights: 15 दिसंबर से नहीं शुरू होंगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें

How to Boost Immunity Apple Cider Vinegar and Ginger इम्युनिटी बूस्ट कैसे करें सेब साइडर सिरका और अदरक

 

Tags

Advertisement