Advertisement

Faridabad news: बिट्टू बजरंगी को फिर किया पुलिस ने गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्यवाही

फरीदाबाद: फरीदाबाद की सारन थाना क्षेत्र की पुलिस ने नूह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को रविवार की रात फिर अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने यह अरेस्ट एक वायरल वीडियो के आधार पर किया है. जिसमें बिट्टू बजरंगी एक आदमी से मारपीट करते और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए दिख रहा है। […]

Advertisement
Faridabad news: बिट्टू बजरंगी को फिर किया पुलिस ने गिरफ्तार, वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्यवाही
  • April 8, 2024 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

फरीदाबाद: फरीदाबाद की सारन थाना क्षेत्र की पुलिस ने नूह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को रविवार की रात फिर अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने यह अरेस्ट एक वायरल वीडियो के आधार पर किया है. जिसमें बिट्टू बजरंगी एक आदमी से मारपीट करते और उसे जान से मारने की धमकी देते हुए दिख रहा है।

वायरल वीडियो के आधार पर किया अरेस्ट

पिछले हफ्ते बिट्टू बजरंगी ने नगला एंक्लेव क्षेत्र में एक आदमी की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की थी, और उसका वीडियो बनाकर अपने वॅाट्सऐप स्टेटस पर भी लगाया था। उस वीडियो में बिट्टू की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहा था। जिसके बाद किसी ने उसकी वीडियो को डाउनलोड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इसी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए फरीदाबाद पुलिस ने बिट्टू बजरंगी के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था।

बिट्टू बजरंगी की शिकायत करने वाला गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, सारन थाना पुलिस ने बीते रात उस शिकायतकर्ता को भी पॅाक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर लिया, जिसने बजरंगी के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपी को बच्ची को चॅाकलेट के बहाने गलत हरकत करने के लिए ले जाने के जुर्म में गिरफ्तार किया था।

यह भी पढ़े-

Delhi Liquor Policy Case: के. कविता को कोर्ट से बड़ा झटका, अंतरिम जमानत याचिका खारिज

Advertisement