Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • केरलः मशहूर श्रीकृष्ण मंदिर के पुजारी बोले- गैर हिंदुओं के प्रवेश से अशुद्ध होगा देवस्थान, लगाई जाए रोक

केरलः मशहूर श्रीकृष्ण मंदिर के पुजारी बोले- गैर हिंदुओं के प्रवेश से अशुद्ध होगा देवस्थान, लगाई जाए रोक

केरल के त्रिशूर स्थित मशहूर श्रीकृष्ण मंदिर के मुख्य पुजारी पी. नेन्नास नारायण ने कहा कि गैर हिंदुओं के प्रवेश से देवस्थान अशुद्ध होगा. बता दें कि हाल में प्रशासन ने मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर लगी रोक को हटाया था. जिसका कुछ संगठन और मुख्य पुजारी नारायण भी विरोध कर रहे हैं.

Advertisement
Shri Krishna Temple Thrissur Non Hindu entry
  • April 22, 2018 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

त्रिशूरः केरल के त्रिशूर स्थित मशहूर श्रीकृष्ण मंदिर में हाल ही में लंबे समय के प्रतिबंध के बाद प्रशासन ने गैर हिंदुओं के प्रवेश को अनुमति दी थी. प्रशासन के इस फैसले का एक तबका विरोध भी कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मंदिर के मुख्य पुजारी पी. नेन्नास नारायण ने इसका विरोध जताते हुए कहा है कि गैर हिंदुओं के प्रवेश से देवस्थान अशुद्ध होगा. उनकी मानें तो उन्होंने इस फैसले पर रोक लगाने के लिए संबंधित मंत्री को पत्र भी लिखा है.

रिपोर्ट के अनुसार, मंदिर के मुख्य पुजारी ने प्रशासन के फैसले पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने मंत्री को पत्र में लिखा है कि प्रशासन के इस फैसले से श्रद्धालुओं को अत्यधिक दुख पहुंचा है. कुछ संगठनों ने उनसे मुलाकात कर फैसले का विरोध जाहिर किया. उन्होंने बताया कि यह फैसला उस समय लिया गया जब वह मीटिंग में मौजूद नहीं थे. वह कहते हैं, साफ है कि ये फैसला मेरी सहमति से नहीं लिया गया है. प्रशासन को इसपर पुनर्विचार करना होगा.

बता दें कि पिछले हफ्ते मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था. इस कार्यक्रम में कई गैर हिंदुओं ने भाग लिया था. मुख्य पुजारी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें परेशानी मंदिर के भोजन कक्ष में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर है. पुजारी का मानना है कि जब भोजन कक्ष में गैर हिंदुओं को आने की अनुमति दी गई तो वह भगवान को स्नान कराने वाले तालाब में भी जाएंगे. उनका कहना है कि मंदिर से जुड़े किसी भी मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर बातचीत होनी चाहिए थी. हाल में हुई इस संबंध में मीटिंग में इसी निर्णय पर चर्चा होनी चाहिए थी कि मंदिर में गैर हिंदुओं को प्रवेश की अनुमति कैसे देंगे?

कर्नाटक चुनाव को हिंदू बनाम मुस्लिम बताने वाले BJP विधायक संजय पाटिल पर FIR दर्ज

Tags

Advertisement