ग्वालियरः अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में परिजनों को झेलनी पड़ी बेरुखी, ऑटो से लौटे घर

भारत के पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां विसर्जन के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंची. जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें अटल जी की भतीजी कांति मिश्रा के साथ परिवार के अन्य सदस्यों को आमंत्रित किया था लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद उनकी किसी ने सुध तक नहीं ली. जिसके चलते उन्हें ऑट से घर लौटना पड़ा.

Advertisement
ग्वालियरः अटल बिहारी वाजपेयी के अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में परिजनों को झेलनी पड़ी बेरुखी, ऑटो से लौटे घर

Aanchal Pandey

  • August 23, 2018 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

ग्वालियरः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियां बुधवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर पहुंची. जहां 10 नदियों में दिवंगत अटल जी की अस्थियों का विसर्जन किया गया. राज्य की शिवराज सिंह चौहान ने इस मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें अटलजी के परिवार वालों को भी आमंत्रित किया गया था जो महज एक औपचारिकता भर थी क्योंकि कार्यक्रम खत्म होने के बाद पूर्व पीएम के परिजनों की किसी ने सुध तक नहीं लीं उन्हें खुद ही ऑटो से घर जाना पड़ा. ग्वालियर में हुए इस कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें अटल जी की भतीजी और उनका परिवार ऑटो खोजते दिख रहे हैं.

आपको बता दें कि अटल जी से सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में उनकी भतीजी कांति तिवारी, उनके पति ओपी मिश्रा और बेटी कविता को आमंत्रित किया गया था. जैसेे ही कार्यक्रम खत्म हुआ आयोजकों ने उनकी सुध तक नहीं ली किसी को यह भी ध्यान नहीं रहा कि उन्हें घर भेजने की व्यवस्था भी करनी चाहिए. आखिरकार अटलजी के परिजन ऑटो से घर लौटे. बताया जा रहा है कि उन्हें लेने गाड़ी तक नहीं भेजी गई थी.

इस मामले को लेकर एसडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला का कहना है कि सरकार के आदेश के बाद हम लोगों ने राजकीय मेहमानों के लिए वाहनों की व्यवस्था की थी. उन मेहमानों कि लिस्ट में अटलजी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य, उनके भतीजे और सांसद रह चुके अनूप मिश्रा थे. जिन्हें पूरे सम्मान के साथ लाया और भिजवाया गया. वहीं अटल जी की भतीजी कांति तिवारी का कहना है कि वहां सभी कार वाले थे केवल हम ही ऑटो वाले थे. 

यह भी पढ़ें- VIDEO: वाजपेयी की श्रद्धांजलि सभा में ठहाके मारकर हंसते दिखे रमन सिंह के मंत्री अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल

अटल बिहारी वाजपेयी सर्वदलीय प्रार्थना सभा: लालकृष्ण आडवाणी बोले- हम साथ में फिल्म देखते तो कभी किताबें पढ़ते थे

 

Tags

Advertisement