मुंबई। हाल ही में मुंबई पुलिस के पास 3 आतंकवादियों के घुसपैठ को लेकर सूचना आई थी। इस मामले की जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि ये सूचना सरासर गलत थी और इस अफवाह के पीछे कुछ और ही कहानी निकल कर सामने आई। बता दें कि अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार […]
मुंबई। हाल ही में मुंबई पुलिस के पास 3 आतंकवादियों के घुसपैठ को लेकर सूचना आई थी। इस मामले की जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि ये सूचना सरासर गलत थी और इस अफवाह के पीछे कुछ और ही कहानी निकल कर सामने आई। बता दें कि अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे पूछताछ शुरू कर दी गयी है।
अफवाह फैलाने वाले शख्स का नाम यासीन याकूब सैय्यद बताया जा रहा है जो कि अहमदनगर का रहने वाला है। पुलिस अधिकारियों के पूछताछ करने पर याकूब ने बताया कि उसका अपने चचेरे भाई से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था जिसके चलते उसने ये कदम उठाया। याकूब ने अपने चचेरे भाई मुजीब और उसके परिवार को फंसाने के लिए पुलिस कंट्रोल में फोन करके ये कहा कि मुंबई में आतंकवादी घुस गए हैं जिसमें एक का नाम मुजीब सैय्यद बताया साथ ही उसके मोबाइल और गाड़ी के नंबर की भी जानकारी दी। पुलिस को जब यह सूचना मिली तो वह तुरंत इसकी जांच में लग गई।
जब सैय्यद ने पुलिस कंट्रोल में फोन करके जानकारी दी उसी समय से ATS की टीम इस अमले की जांच-पड़ताल में लग गई जिसके चलते अधिकारियों ने सबसे पहले ये पता लगाना शुरु किया कि फोन कहां से आया है। जिसमे पता चला कि फोन अहमदनगर इलाके से किसी यासीन याकूब सैय्यद नाम के शख्स ने किया था। इस जानकारी के मिलते ही यासीन सैय्यद को पकड़ कर पूछताछ के दौरान मामले का खुलासा हुआ और यासीन ने फर्जी अफवाह फैलाने की बात कबुली।
ओडिशा: संबलपुर में लगा कर्फ्यू, बढ़ती हिंसा को लेकर लिया गया फैसला
China में H3N8 बर्ड फ्लू नाम का आया है एक नया वायरस, जिसके चलते हुई पहली मौत