हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर 500 रुपए के स्टार चिन्ह वाले नोटों को लेकर कई अफवाहें फैलीं, जिनमें नोटों के नकली या बंद होने की बात कही गई। RBI ने 2006 में प्रिंटिंग प्रक्रिया को किफायती और प्रभावी बनाने के लिए स्टार चिन्ह वाले नोटों की शुरुआत की थी।
नई दिल्ली: हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर 500 रुपए के स्टार चिन्ह वाले नोटों को लेकर कई अफवाहें फैलीं, जिनमें नोटों के नकली या बंद होने की बात कही गई। इन दावों के चलते आम जनता में भ्रम की स्थिति पैदा करने की कोशिश की गई। वहीं अब भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया है कि ये नोट पूरी तरह से वैध हैं और इनका उपयोग कानूनी तौर पर किया जा सकता है।
RBI ने 2006 में प्रिंटिंग प्रक्रिया को किफायती और प्रभावी बनाने के लिए स्टार चिन्ह वाले नोटों की शुरुआत की थी। छपाई के दौरान यदि किसी नोट में खराबी आ जाती है, तो उस पूरे बैच को रद्द करने के बजाय खराब नोट को स्टार चिन्ह वाले रिप्लेसमेंट नोट से बदल दिया जाता है। इस प्रक्रिया से समय और संसाधनों की बचत होती है।
हाल ही में 500 रुपए के इन नोटों को नकली बताने वाली खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इन अफवाहों को रोकने के लिए PIB फैक्ट चेक ने पुष्टि की कि यह दावा फर्जी है। RBI ने जनता को भरोसा दिलाया है कि 500 रुपए के स्टार चिन्ह वाले नोट पूरी तरह असली और वैध हैं। लोग इन्हें बिना किसी झिझक के लेन-देन में इस्तेमाल कर सकते हैं। यह प्रक्रिया प्रिंटिंग प्रक्रिया को सरल और किफायती बनाने के लिए अपनाई गई है। इसलिए 500 के स्टार चिन्ह वाले नोटों को लेकर किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। ये नोट कानूनी रूप से मान्य हैं और अन्य नोटों की तरह ही उपयोग किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: हैलीफैक्स एयरपोर्ट पर एयर कनाडा फ्लाइट में लगी आग, यात्रियों के बीच मची भगदड़