Fake Soldier: रुड़की में पकड़ा गया फर्जी फौजी, ऐसे ऐंठ रहा था पैसे

रांची: उत्तराखंड की रुड़की पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक फर्जी जवान को अरेस्ट किया है. दरअसल मुखबिर ने पुलिस को जानकारी दी थी कि एक व्यक्ति आर्मी जवान के रूप में मिलिट्री हॉस्पिटल के निकट ओवर ब्रिज पर खड़ा है जो आर्मी का जवान बताकर युवाओं को फौज में भर्ती करवाने का झांसा दे […]

Advertisement
Fake Soldier: रुड़की में पकड़ा गया फर्जी फौजी, ऐसे ऐंठ रहा था पैसे

Deonandan Mandal

  • February 2, 2024 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

रांची: उत्तराखंड की रुड़की पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक फर्जी जवान को अरेस्ट किया है. दरअसल मुखबिर ने पुलिस को जानकारी दी थी कि एक व्यक्ति आर्मी जवान के रूप में मिलिट्री हॉस्पिटल के निकट ओवर ब्रिज पर खड़ा है जो आर्मी का जवान बताकर युवाओं को फौज में भर्ती करवाने का झांसा दे रहा है और यह व्यक्ति संदिग्ध लग रहा है।

वहीं पुलिस ने आरोपी से सेना की वर्दी समेत अन्य दस्तावेज बरामद कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस ने आरोपी से जब पता, उसका नाम और यूनिट का नाम पूछा तो उसने बताया कि आर्मी अस्पताल रुड़की में वह तैनात है।

पुलिस ने फर्जी जवान को पकड़ा

वहीं जब पुलिस ने अधिकारियों का नाम एवं फोन नंबर पूछा तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा. पुलिस को शक होने पर उससे आईडी कार्ड दिखाने को कहा, जिसके बाद डरते हुए उसने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला के अल्लाहगंज थाना के देहना गांव के रहने वाले राम लखन सिंह यादव के पुत्र मनमोहन यादव बताया. वहीं पुलिस ने रुड़की के आर्मी अस्पताल में इसके बारे में जानकारी की तो इसके नाम के कोई जवान तैनात नहीं है. इसके बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बेरोजगार है और युवको को आर्मी में भर्ती करने एवं ट्रेनिंग के नाम पर पैसे ले लेता है।

Advertisement