रांची: उत्तराखंड की रुड़की पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक फर्जी जवान को अरेस्ट किया है. दरअसल मुखबिर ने पुलिस को जानकारी दी थी कि एक व्यक्ति आर्मी जवान के रूप में मिलिट्री हॉस्पिटल के निकट ओवर ब्रिज पर खड़ा है जो आर्मी का जवान बताकर युवाओं को फौज में भर्ती करवाने का झांसा दे रहा है और यह व्यक्ति संदिग्ध लग रहा है।
वहीं पुलिस ने आरोपी से सेना की वर्दी समेत अन्य दस्तावेज बरामद कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. पुलिस ने आरोपी से जब पता, उसका नाम और यूनिट का नाम पूछा तो उसने बताया कि आर्मी अस्पताल रुड़की में वह तैनात है।
वहीं जब पुलिस ने अधिकारियों का नाम एवं फोन नंबर पूछा तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा. पुलिस को शक होने पर उससे आईडी कार्ड दिखाने को कहा, जिसके बाद डरते हुए उसने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिला के अल्लाहगंज थाना के देहना गांव के रहने वाले राम लखन सिंह यादव के पुत्र मनमोहन यादव बताया. वहीं पुलिस ने रुड़की के आर्मी अस्पताल में इसके बारे में जानकारी की तो इसके नाम के कोई जवान तैनात नहीं है. इसके बाद पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बेरोजगार है और युवको को आर्मी में भर्ती करने एवं ट्रेनिंग के नाम पर पैसे ले लेता है।
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…