नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. इस खुलासे के बाद अन्य फैक्ट्रियों में हड़कंप मचा गया है. ये गिरोह नकली और मिलावटी दवा बनाकर लोगों को बेचता था और लोगों की जिदंगी से खिलवाड़ कर रहा हैं. ये दवाइयां बाजार में खुलेआम बेची जा रही थीं. इन दवाओं का सप्लाई यूपी हरियाणा, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में सप्लाई करते थे. जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली. पुलिस ने फौरन इस मामले में संज्ञान लिया. पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित 10 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
इस फैक्ट्री में दवा की मशीन लगाई गई थी और धड़ल्ले से नकली दवा बनाई जा रही थी . वहीं लोगों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा था. बता दें फिनिश्ड और सेमी फिनिश्ड माल, पैकिंग मटीरियल, उपकरण मिले है. इन सभी की कीमत लगभग 8 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इसमें मैन्यूफैक्चरिंग मशीनरी की कीमत करीब तीन करोड़ 50 लाख और वहीं दवाओं की कीमत 4 करोड़ 50 लाख रुपए है. जांच टीम ने मौके से 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी विजय गोयल सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अब आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी चल रही है. ड्रग विभाग और पुलिस टीम ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी नकली दवा बनाने के लिए कच्चा माल कहां से लाते थे और यह माल कहां सप्लाई किया जाता था.
ये भी पढ़े: चक्रवात दाना का कहर ट्रेनों पर,रेलवे ने 150 से ज्यादा ट्रेनों को किया कैंसिल
पुरुषों में कुछ शारीरिक समस्याएं धीरे-धीरे गंभीर रूप ले सकती हैं, जिनसे उनका जीवन प्रभावित…
अपनी दिव्य शक्तियों के लिए मशहूर बाबा वेंगा ने एक बार फिर अपनी भविष्यवाणियों से…
चीन के हुनान प्रांत में पिंगजियांग काउंटी के वांगू क्षेत्र में भूविज्ञानियों ने सोने के…
एक दबंग ने दो किशोरियों को सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उन्होंने उससे अपने कुत्ते…
उन्होंने 78 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 1 छक्का लगाया. केएल राहुल…
तीसरी सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी वोडाफोन आइडिया ग्राहक कम होने के मामले में दूसरे स्थान…