Advertisement

भोजपुरी गाने में फर्जी IPS वाले लड़के को मिला लीड रोल, भर-भर के बना रहा रील और वीडियो

नई दिल्ली: हाल ही में बिहार के जमुई से एक फर्जी IPS को पकड़ा था और पूछताछ करके उसे छोड़ दिया था, अब वो IPS की जगह स्टार जरूर बन गया.

Advertisement
भोजपुरी गाने में फर्जी IPS वाले लड़के को मिला लीड रोल, भर-भर के बना रहा रील और वीडियो
  • October 6, 2024 6:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: हाल ही में बिहार के जमुई से एक फर्जी IPS को पकड़ा था और पूछताछ करके उसे छोड़ दिया था, अब वो IPS की जगह स्टार जरूर बन गया, इस वक्त वो लड़कियों के साथ भर-भर के रील और वीडियो बना रहा है. हाल ही में वो एक भोजपुरी गाने में भी बतौर लीड एक्टर के रूप में काम किया है, जिसमें उसके फर्जी IPS बनने की कहानी को दर्शाया गया है. इस एल्बम का नाम फर्जी आईपीएस है जो Youtube पर खूब व्यूज बटोर रहा है.

लड़कियों के साथ बना रहा रील

इस लड़के का हर एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. अब तक वो कई रील्स और वीडियो बना चुका है, जिनमें वो लड़कियों के साथ नजर आ रहा है. कुछ रील और वीडियो में लड़कियों को उसके लिए लड़ते हुए दिखाया गया है तो कुछ रील और वीडियो में वो लड़की के साथ अपनी जीवन बिताते हुए नजर आ रहा है. कुछ रील और वीडियो में वो लड़की के साथ डांस कर रहा है. वो सभी रील और वीडियो भोजपुरी गाने पर बना रहा है.

IPS के बाद डॉक्टर बनने की इच्छा

वह कुछ दिन पहले बोल रहा था कि वो एक डॉक्टर बनना चाहता है. वो एक लोकल पत्रकार के बातचीत में कहा था कि अब वो डॉक्टर बनना चाहता है. जिसे सुनकर लोग हैरान हो रहा था कि अगर ये डॉक्टर बन गया तो लोगों का उपचार कैसे करेगा, इससे भगवान ही बचाए.

Haryana Election: कड़ी सुरक्षा के बीच ईवीएम मशीनें गुरुग्राम गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, सेक्टर 14 में की गई जमा

Advertisement