नेस्ले कंपनी के नाम पर बेच रहे थे नकली घी, 96 डिब्बों के साथ दो अरेस्ट

चंडीगढ़: पंजाब के नाभा में नकली घी के 96 डिब्बों के साथ दो युवकों को अरेस्ट किया गया है. दोनों नेस्ले कंपनी का नकली देसी घी नाभा के बाजार में दुकानदारों को बेचने के लिए आए थे. जब नाभा व्यापार मंडल को नकली घी के बारे में शक हुआ तो पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नकली देसी घी के 96 डिब्बों के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों युवक बठिंडा फैक्ट्री से नकली देसी घी लाकर पंजाब के नाभा बाजारों में बेच रहे थे. इनके पास से एक गाड़ी भी बरामद हुई है, जिसमें ये दोनों नकली देसी घी लाकर बेचते थे. अब नाभा पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये युवक नेस्ले कंपनी का नकली देसी घी सस्ते दाम पर बेच रहे थे. अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि इन्होंने कितना नकली देसी घी बेचकर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया है. इन दोनों ने कहा कि हम यह नकली देसी घी बठिंडा फैक्ट्री से लाकर विभिन्न स्थानों पर जाकर बेचते थे. इनकी पहचान सोमा राम और जगसीर राम के रूप में की गई है, जो मानसा के रहने वाला हैं. इन युवकों ने जब नाभा बाजार में दुकानदारों को सस्ते दाम पर बेचना शुरू किया तो दुकानदारों ने उन्हें पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया.

दर्ज हुआ मामला

वहीं पुलिस के जांच अधिकारी नाजर सिंह ने कहा कि हमें नाभा व्यापार का फोन आया था कि दो युवक नकली देसी घी बाजार में बेच रहे है. हमने मौके पर पहुंचकर नकली देसी घी के 96 डिब्बे बरामद कर लिए हैं. हमने डीएचओ को भी बुलाया, जिसने नकली देसी घी के सैंपल ले गए हैं. ये दोनों बठिंडा से लाकर नाभा बाजार में बेचने आए थे. हमने इनके खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पहले अंकल, फिर पति, बनी दो बच्चों की मां, जानें इस एक्ट्रेस की दिलचस्प कहानी

Tags

ADULTERATED GHEEFake Nestle gheeNestleNestle gheePatiala
विज्ञापन