दिल्ली के मोतिनगर इलाके में एक फर्जी डॉक्टर ने खुद को असली डॉक्टर बता कर असली डॉक्टर से शादी की. ये शादी उसने पैसों के लालच में की लेकिन महिला और पुलिस की सतर्कता की वजह से फर्जी डॉक्टर का प्लान फेल हो गया और पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया. इससे पहले भी ये डॉक्टर कई लोगों को चपंत बना चुका है.
दिल्लीः दिल्ली में एक महिला डेंटिस्ट से धोखाधड़ी और जालसाजी की घटना सामने आई है. यहां फर्जी डॉक्टर बन मनीष कौल नाम के एक शख्स ने डेंटिस्ट से शादी कर उसे लाखों का चूना लगाया. यहीं नहीं मनीष के पिता ने खुद को एयर फोर्स में कमांडर बताया लेकिन बाद में पता लगा कि ये दोनों फ्रॉड हैं. जिसके बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह 2015 में मनीष से एक मेट्रीमोनी साइट पर मिली थी जहां वह मनीष की प्रोफाइल देखकर प्रभावित हुई और दोनों में बातचीत होने लगीं. जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के शुरुआती दिनों तक उसे अपने पति की सच्चाई का पता नहीं लगा लेकिन बच्चा होने के बाद उसे पता लगा कि उसके पति का नाम मनीष नहीं बल्कि वरुण कौल है और उस पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. जिसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरोपी जवान दिखने के लिए विग का इस्तेमाल किया करता था ताकि महिलाओं को प्रभावित कर अपने जाल में फंसा सके.
जब मनीष को पता लगा कि उसकी पोल खुल गई है तो पिस्तौल लेकर मोती नगर स्थित डेंटिस्ट की क्लीनिक में पहुंच गया. लेकिन पत्नी की सहयोगी ने उसे बातों में उलझाए रखा और पुलिस को सूचना दे दी. जिसके बाद पुलिस ने क्लीनिक को घेर मनीष को धर दबोचा. इस दौरान उसने गोली भी चलाने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहा.