उत्तराखंड: देहरादून के पास मालदेवता सरखेत, यमकेश्वर और टिहरी इलाके में बादल फटने से भारी प्रलय मची है। जिलाधिकारी सोनिका के अनुसार आपदा में 5 लोग लापता बताए जा रहे हैं। जबकि 3 ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हैं। घायल व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कीर्तिनगर क्षेत्र में सुबह 7 बजे ग्राम कोठार में 14/15 कमरों का आवासीय भवन भूस्खलन होने से मलबे में दब गया है। जिससे 80 वर्षीय बचनी देवी उस मलबे में दब गई है।
आपदा में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई है। आपदा में लापता लोगों की खोजबीन को लेकर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के लगातार अभियान चला रहे हैं। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी घटनास्थल का भ्रमण किया है। फिलहाल घटनास्थल पर आपदा बचाव का कार्य जारी है। मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी से इस घटनाक्रम की जानकारी ली है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि हमारी आपदा प्रबंधन टीम, एसडीआरएफ की टीमें और अन्य अधिकारी उन इलाकों में पहुंच गए हैं। मैं भी मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान का निरीक्षण कर रहा हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रभावित इलाके में पहुंचे हैं।
बादल फटने के कारण नदी एवं कुवा खाला में अत्यधिक पानी आने से कुछ मकानों में पानी घुस आया। वहीं शहर में टपकेश्वर महादेव मंदिर के पास क्षेत्र में लगातार बारिश होने की वजह से नदी उफान पर है। मंदिर में पानी घुस गया है। टपकेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी दिगंबर भरत गिरि ने बताया कि हम प्रार्थना करते हैं कि किसी प्रकार की नुकसान न हो। नदी पर एक पुल था जो ध्वस्त हो गया है।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…