लखनऊ। बरेली में दो सहेलियों के समलैंगिक रिश्ते का मामला सामने आया हुआ है। जहां पर बरेली की रहने वाली एक युवती को उन्नाव की युवती से प्यार हो गया, उसके बाद दोनों एक साथ रहने लगी अब दोनों एक दूसरे के साथ शादी कर साथ रहने की जिद पर अड़ गई है। जिस पर […]
लखनऊ। बरेली में दो सहेलियों के समलैंगिक रिश्ते का मामला सामने आया हुआ है। जहां पर बरेली की रहने वाली एक युवती को उन्नाव की युवती से प्यार हो गया, उसके बाद दोनों एक साथ रहने लगी अब दोनों एक दूसरे के साथ शादी कर साथ रहने की जिद पर अड़ गई है। जिस पर फिलहाल पुलिस ने किसी तरह का फैसला लेने की जिम्मेदारी परिवार के ऊपर छोड़ दी है।
मामले पर युवती ने पुलिस को बताया कि मेरी दोस्ती फरवरी 2016 में उन्नाव की रहने वाली एक युवती से फेसबुक के जरिए हुई थी। उस समय मैं 26 साल की थी और ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थी, और उन्नाव निवासी युवती भी इंटर की पढ़ाई कर रही थी। जिसके बाद दोनों एक दूसरे से फेसबुक पर बातचीत करने लगे, लंबी बातचीत के बाद दोनों ने लखनऊ में मॉल में भी घूमने की योजना बनाई, जहां पर दोनों ने एक साथ शॉपिंग भी की इसके अलावा दोनों सहेली कोहाड़ीपुर में किराए के कमरे पर कई दिनों तक रह चुकी थी। जहां दोनों ने कुछ समय तक जॉब भी की।
लेकिन बरेली निवासी युवती के परिवार को पता चलने के बाद दोनों का मिलना जुलना बंद हो गया। फिलहाल दोनों एक दूसरे के साथ शादी कर साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है। मामले को देखते हुए कोतवाली थाने की महिला दारोगा ने बयान दर्ज करने के बाद उन्नाव की युवती के परिवार को बुलाया है।
बरेली की रहने वाली युवती ने बताया कि मैं बालिग हूं, और मेरी फ्रेंड भी बालिग है। हम दोनों एक साथ रहना चाहती है, लेकिन परिवार शादी नहीं करने दे रहा। दोनों ने कोतवाली पुलिस के सामने समलैंगिक रिश्ते को मानते हुए यह कहा कि दोनों आपस में शादी कर एक साथ रहेगी। यदि परिवार ने हमारे रिश्ते को नहीं अपनाया तो हम शादी कर लेंगे।
बता दें, युवती लंबे समय तक फोन पर बात करने के अलावा कई दिनों तक घर से बाहर रहती थी, जिसके बाद जब परिवार को संदेह हुआ तो कई बार युवती से पूछा भी गया, फिलहाल अब युवती ने परिवार के अपने समलैंगिक रिश्ते को स्वीकार किया है। मामले पर सीओ प्रथम श्वेता यादव ने बताया कि दोनों के परिवार से बात की जा रही है। दोनों बालिग हैं। जिसमें बयान के बाद परिवार से बात कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।