Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • फेसबुक पर शख्स कर रहा था गलत काम, तभी हुआ कुछ ऐसा… लोग हुए दंग, वीडियो वायरल

फेसबुक पर शख्स कर रहा था गलत काम, तभी हुआ कुछ ऐसा… लोग हुए दंग, वीडियो वायरल

फेसबुक पर एक शख्स ने अजीबो-गरीब काम किया है. दरअसल युवक ने गले में फंदा डाल लिया था और फांसी लगाने ही वाला था... लेकिन फिर वहीं हुआ जिसका हम सभी को अंदेशा था, लेकिन हुआ यूं कि कांस्टेबल दिनेश शर्मा की सूझबूझ की वजह से एक युवक की जान बच गई.

Advertisement
Facebook A person was doing wrong things then something like this happened people were shocked video went viral head-constable jaipur
  • November 26, 2024 7:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: फेसबुक पर एक शख्स ने अजीबो-गरीब काम किया है. दरअसल युवक ने गले में फंदा डाल लिया था और फांसी लगाने ही वाला था… लेकिन फिर वहीं हुआ जिसका हम सभी को अंदेशा था, लेकिन हुआ यूं कि कांस्टेबल दिनेश शर्मा की सूझबूझ की वजह से एक युवक की जान बच गई. बता दें कि मामला जयपुर का है, यहां शनिवार को एक युवक फेसबुक लाइव कर फांसी लगा रहा था. जैसे ही उनकी पोस्ट वायरल हुई तो इस पर जयपुर पश्चिम जिले की साइबर सेल के हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा की नजर पड़ी.

 

लोकेशन ट्रेस की

 

वहीं इसके बाद दिनेश शर्मा ने तुरंत उसकी लोकेशन ट्रेस की. जो अजमेर रोड 200 फीट बाइपास स्थित एक होटल की निकली. वीडियो में दिख रहे बैकग्राउंड से अंदाजा लगाते हुए हेड कांस्टेबल दिनेश ने तुरंत होटल को फोन किया और स्टाफ को घटना की जानकारी दी. दिनेश ने यह पूरा ऑपरेशन महज सात मिनट में पूरा कर लिया.सूचना मिलने के बाद होटल स्टाफ तुरंत युवक के कमरे की ओर भागा लेकिन कमरा अंदर से बंद था।

 

 

युवक को बचाया

 

इसके बाद होटल स्टाफ ने गेट तोड़कर फंदे पर लटके युवक को बचाया। हेड कांस्टेबल दिनेश शर्मा की सक्रियता से एक व्यक्ति जान से बच गया. डीसीपी वेस्ट अमित कुमार बुडानिया ने उनकी तत्परता के लिए उनकी पीठ थपथपाई. हालांकि, युवक फांसी क्यों लगाने जा रहा था इसका कारण अभी तक सामने नहीं आया है।

 

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के सीएम का नाम हुआ फाइनल, शिंदे हाथ मलते रह जाएंगे और हो जाएगा बड़ा खेला!

Advertisement