फिरोजाबाद के पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, पांच की मौत, 11 घायल

लखनऊ: यूपी के फिरोजाबाद जिले में पटाखा फैक्टरी में अचानक विस्फोट होने से पांच लोगों की मौत हो गई. इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यानी 17 सितंबर को दी है. उन्होंने कहा है कि इस विस्फोट में 11 लोग घायल हुए हैं. यह घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के नौशहरा इलाके में सोमवार रात को हुई है.

शिकोहाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) प्रवीण तिवारी के मुताबिक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि इसमें 11 लोग घायल हुए हैं. वहीं मृतकों की पहचान 45 वर्षीय मीरा देवी, 20 वर्षीय अमन, 18 वर्षीय गौतम कुशवाहा, 3 वर्षीय कुमारी इच्छा और 2 वर्षीय अभिनय के रूप में हुई है. वहीं इच्छा और अभिनय भाई-बहन हैं.

मुआवजे की मांग

वहीं मृतक के परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की और कहा कि राज्य सरकार जब तक उन्हें मुआवजा नहीं देती तब तक मृतकों का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा. वहीं शिकोहाबाद के सपा विधायक मुकेश वर्मा ने कहा कि जल्द ही मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया. अधिकारियों ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं दमकल विभाग के कर्मचारी एवं पुलिस अधीक्षक की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर

Tags

" Firozabad news"Firozabad BlastFirozabad Blast Newsfirozabad hindi newsFirozabad latest Newsup newsYogi Adityanath
विज्ञापन