Advertisement

आगरा के जेल में नवरात्र पर पेश की जा रही मिसाल, हिंदू के साथ मुस्लिम भी रख रहे नवरात्र का व्रत

लखनऊ : हिंदूओं का प्रमुख पर्व नवरात्र चल रहा है. नवरात्र 9 दिन तक चलता है. इसमें अधिकत्तर महिलाएं 9 दिन का व्रत रखती है कुछ लोग पहले दिन और आखिरी दिन व्रत रखते हैं. कुछ पुरूष भी 9 दिन का व्रत रखते हैं. आगरा की जेल बनी सौहार्द की मिसाल उत्तर प्रदेश की आगर […]

Advertisement
आगरा के जेल में नवरात्र पर पेश की जा रही मिसाल, हिंदू के साथ मुस्लिम भी रख रहे नवरात्र का व्रत
  • March 28, 2023 10:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : हिंदूओं का प्रमुख पर्व नवरात्र चल रहा है. नवरात्र 9 दिन तक चलता है. इसमें अधिकत्तर महिलाएं 9 दिन का व्रत रखती है कुछ लोग पहले दिन और आखिरी दिन व्रत रखते हैं. कुछ पुरूष भी 9 दिन का व्रत रखते हैं.

आगरा की जेल बनी सौहार्द की मिसाल

उत्तर प्रदेश की आगर जेल इस समय सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल बनी है. जेल के अंदर माता रानी का भजन गूंज रहा है. इस भजन कीर्तन में हिंदू और मुस्लिम दोनों भाग ले रहे हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि मुस्लिम बंदियों ने नवरात्र का व्रत भी रखा है. जो बंदी व्रत रखा हुआ है उसके लिए खाने-पीने की अलग व्यवस्था की गई है. नवरात्र के साथ-साथ इस समय रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. रमजान में कई हिंदू बंदियों ने रोजा भी रखा हुआ है.

पिछले बुधवार को शुरू हुआ था नवरात्र

चैत्र नवरात्र की शुरूआत पिछले बुधवार को हुई थी. हिंदू धर्म को मानने वाले अधिकतर लोग माता रानी की पूरे 9 दिन मंदिरों में पूजा-पाठ करते है. आगरा की सेंट्रल जेल में करीब 1500 से अधिक कैदी बंद हैं, जिसमें 5 कैदियों ने नवरात्र का व्रत रखा है. मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए विशेष व्यव्स्था की गई है. जेल परिसर के अंदर सुबह-शाम भजन-संध्या का आयोजन किया जाता है. 902 कैदियों में से करीब 25 मुस्लिम कैदी ऐसे हैं जो भजन- संध्या में भाग ले रहे हैं.

5 मुस्लिम कैदी रखे हैं व्रत

आगरा जेल में बंद मुस्लिम कैदियों में से 5 ऐसे कैदी हैं जो नवरात्रा का व्रत रखे हैं. एक मुस्लिम कैदी ने बताया कि जेल के अंदर हम सब साथ रहते हैं और एक परिवार की तरह हैं. मुस्लिम कैदी भी हिंदू कैदियों के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं. जेल में कई हिंदू कैदियों ने भी रमजान का व्रत रखा हुआ है. कैदियों ने कहा कि जेल के अंदर कोई जाती-धर्म नहीं है.

उमेश पाल अपहरण केस: माफिया अतीक अहमद समेत तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा

घर खाली करने पर आया राहुल गांधी का जवाब, जानिए क्या कहा ?

Advertisement