पटना: शुक्रवार सुबह 10.15 से 12.15 बजे तक बीएसएससी (BSSC) तृतीय स्नातक परीक्षा की पहली शिफ्ट थी. लेकिन इसी बीच 11 बजे के आसपास इंटरनेट और कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर पेपर वायरल हो गया. पेपर लीक होने के बाद ईओयू जांच कर रही थी. जांच में ईओयू (EOU) ने सच्चाई पता लगाई है. इसके बाद आयोग ने पहली शिफ्ट की परीक्षा रद्द कर दी है. आयोग ने बताया है कि BSSC की प्रारम्भिक परीक्षा अगले 45 दिनों में दोबारा आयोजित करवाई जाएगी.
बीएसएससी पेपर लीक (BSSC Paper Leak) मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. जहां पूरे पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड और कोई नहीं बल्कि बिहार पुलिस के दरोगा का बेटा निकला है. इस बात का खुलासा पूछताछ के बाद खुद दरोगा के बेटे ने ही किया. मास्टरमाइंड का नाम अजय कुमार है जिनके पिता बेतिया में एक थाने में बतौर दरोगा तैनात हैं.
आरोपी अजय ने परीक्षा शुरू होने से महज 10 मिनट पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंचकर हड़बड़ी का बहाना बनाया. इस दौरान वह सुरक्षा कर्मियों को झांसा देने में सफल हुआ और वह मोबाईल लेकर अंदर चला गया. इस बात का खुलासा तब हुआ जब आर्थिक अपराध इकाई की जांच सामने आई.
कर्मचारी चयन आयोग का एडवांस कोडिंग सिस्टम EOU यानी आर्थिक अपराध इकाई द्वारा पेपर लीक होने से संबंधित सटीक जानकारी जुटाने में सबसे कारगर हथियार साबित हुआ. जानकारी के अनुसार आयोग ने एडवांस कोडिंग सिस्टम पर सभी प्रश्न पत्रों की कोडिंग इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम से कुछ खास तरीके से की थी. इस कारण जब यह प्रश्नपत्र व्हाट्सएप पर लीक हुए तो बीएसएससी के अधिकारियों ने महज 1 घंटे में ही इस बात की जानकारी हासिल कर ली थी. अधिकरियों को पता चल गया था कि इस प्रश्न पत्र को किस शहर के लिए और किस सेंटर से लीक किया गया था. इसके बाद पुलिस ने थोड़ी जांच की और चौंका देने वाला ये खुलासा सामने आया. यह प्रश्नपत्र मोतिहारी स्थित परीक्षा केंद्र शांति निकेतन जुबली स्कूल के कमरा नंबर 42 से लीक हुए थे.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौका देने वाली खबर सामने आई है। एक महिला…
पीएम मोदी आज ने खजुराहो में केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया। यह…
लोकायुक्त पुलिस महानिदेशक जयदीप प्रसाद ने बताया कि सौरभ शर्मा के पिता आरके शर्मा सरकारी…
कशिश ने बताया कि अविनाश ने उन्हें और ईशा सिंह के साथ मिलकर एक फेक…
आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दावा किया कि मौजूदा सीएम…
बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता…