नई दिल्ली, Ex NSA Chief Chitra Ramakrishna: देश के सबसे बड़े स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 2013-2016 के बीच हुए घोटाले को लेकर रोज़ नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इस मामले में नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्णा के खिलाफ जांच की जा रही है, चित्रा के अलावा इस मामले में जुड़े अन्य लोगों के खिलाफ भी विस्तृत जांच शुरू हो गई है. इसी कड़ी में SEBI ने रिपोर्ट पेश की है, जिसमें NSE की पूर्व सीईओ चित्रा और उनके अज्ञात योगी को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं.
इस मामले में SEBI के 190 पेज की रिपोर्ट से उस अवधि में NSE के कामकाज के तरीकों को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं. SEBI की यह रिपोर्ट सामने आने के बाद देश की विभिन्न एजेंसियां हरकत में आ गई हैं और NSE की पूर्व सीईओ चित्रा रामकृष्णा के खिलाफ विस्तृत जांच की जा रही है. वहीं, SEBI की इस रिपोर्ट से कई अहम जानकारियां भी सामने आ रही हैं. SEBI की इस रिपोर्ट में चित्रा और उनके आध्यात्मिक गुरु की ईमेल सामने आई है, जिसमें अज्ञात योगी चित्रा से किसी ट्रिप की बात कर रहे हैं. बता दें चित्रा 20 साल पहले एक बार इस अज्ञात योगी से मिली थी.
SEBI की जांच के दौरान चित्रा से पूछा गया था कि वह ‘योगी’ से कब मिली थीं. इसके जवाब में चित्रा ने बताया था कि, वे करीब 20 साल पहले उनसे गंगा के तट पर प्रत्यक्ष तौर पर मिली थी. इसके बाद के वर्षों में वे उनसे मिली नहीं लेकिन वे निजी और पेशेवर मुद्दों पर उनकी गाइडेंस लेती रहती थी…..इसके बाद उन्होंने उनसे जरूरत पड़ने पर संपर्क करने का तरीका पूछा था, जिसके बाद योगी ने उन्हें एक आईडी दी थी जिस पर वो रिक्वेस्ट भेज सकती थी.
SEBI की हालिया रिपोर्ट में चित्रा और उनके अज्ञात ‘योगी’ के बीच ईमेल के जरिए हुई बातचीत में कई सनसनीखेज बातें सामने आई हैं. इनमें से एक ईमेल में योगी ने पूर्व एनएसई प्रमुख के साथ Seychelles Trip की प्लानिंग भी की थी. बता दें कि Seychelles उस जमाने में Tax Heaven के रूप में जाना जाता था.
चित्रा को किए एक मेल में ‘योगी’ ने लिखा था, “आप अपने बैग तैयार रखिएगा…मैं Seychelles (के ट्रिप) की प्लानिंग कर रहा हूं… आप अगर आ सकती हैं, तो कोशिश कीजिएगा आने की…अगर आप स्वीमिंग जानती हैं…तो हम Seychelles में Sea Bath एन्जॉय कर सकते हैं और Beach पर रेस्ट भी कर सकते हैं.”
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को सौंदर्य, प्रेम और ऐश्वर्य का कारक माना जाता है।…
पुलिस पूछताछ में आरोपी अरशद ने बताया कि उसने मौहल्ले के लोगों के डर से…
ब्रिटिश मीडिया ने दावा किया है कि मॉस्को में सीरिया के निर्वासित राष्ट्रपति बशर अल-असद…
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को अशांत…
स्विट्जरलैंड की सरकार ने नए साल की शुरुआत सनसनीखेज तरीके से की है। स्विट्जरलैंड ने…
प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी मांगों में परीक्षा रद्द…