Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Mayawati BSP Ex MP Son Ashish Pandey Flashes Gun in Delhi 5 STAR Hotel: पूर्व बसपा सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे की गुंडागर्दी, फाइव स्टार होटल में पिस्तौल से कपल को धमकाया- देख लूंगा

Mayawati BSP Ex MP Son Ashish Pandey Flashes Gun in Delhi 5 STAR Hotel: पूर्व बसपा सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे की गुंडागर्दी, फाइव स्टार होटल में पिस्तौल से कपल को धमकाया- देख लूंगा

Mayawati BSP Ex MP Son Ashish Pandey Flashes Gun in Delhi 5 STAR Hotel: आशीष पांडे नाम का युवक मायावती की बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद का बेटा है. उसकी 14 अक्टूबर को दिल्ली के फाइव स्टार होटल हयात में एक कपल से बहस हो गई, जिसके बाद उसने बंदूक दिखाकर डराया और भद्दी गालियां दीं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement
delhi, hyatt delhi, hyatt hotel, ex bsp mp rakesh pandey, delhi viral video, ashish pandey, hyatt news, india news, crime, delhi hotel video, delhi hotel gun, delhi hotel incident,दिल्ली, पांच सितारा होटल हयात, दिल्ली होटल, आशीष पांडे, बहुजन समाज पार्टी, बीएसपी पूर्व सांसद राकेश पांडे, वीडियो वायरल, दिल्ली न्यूज, क्राइम न्यूज
  • October 16, 2018 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. बहुजन समाज पार्टी के पूर्व सांसद के बेटे ने दिल्ली के फाइव स्टार हयात होटल में एक कपल को भद्दी गालियां दीं और डराने के लिए बंदूक भी दिखाई. इस घटना का  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आशीष पांडे नाम का शख्स मायावती की बसपा के पूर्व सांसद राकेश पांडे का बेटा है. मोबाइल पर बनाए गए 10 सेकंड के वीडियो में आशीष के हाथ में बंदूक दिखाई दे रही है और वह कपल से बहस और धमकी देता नजर आ रहा है.

बताया जा रहा है कि महिला ने उसे कथित तौर पर विमिन टॉयलेट के अंदर जाने से मना किया था, जिसके बाद वह बहस पर उतर आया. वीडियो में पांडे की महिला दोस्त और सिक्योरिटी गार्ड्स उसे पीछे हटाते और शांत करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान आशीष दो बार उस कपल की ओर जाता है और बंदूक दिखाकर उन्हें धमकी देता है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि आशीष कार में बैठने के बाद शख्स को धमकी देता है कि वह उसे कल देख लेगा. 

https://www.facebook.com/mukesh.sengar.37/posts/2326818820665810

पांडे को होटल स्टाफ घसीटते हुए ले जा रहा है, इसके साथ वीडियो खत्म होती है. यह घटना 14 अक्टूबर (रविवार) की बताई जा रही है. वीडियो के वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत पांडे पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और कहा कि उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लखनऊ का रहने वाला पांडे अकसर अपने दोस्तों के साथ वक्त बिताने दिल्ली आता रहता है.

Digvijay Singh Statement Embarrass Congress in MP Elections : छलका दिग्विजय सिंह का दर्द, बोले- मेरे भाषण देने से कटते हैं पार्टी के वोट

Shivpal Yadav and Raja Bhaiya gets Mayawati ; Akhilesh yadav Banglow in UP: शिवपाल यादव का हुआ मायावती का बंगला, अखिलेश यादव के बंगले में रहेंगे राजा भैया !

Tags

Advertisement