पटियालाः पंजाब के पटियाला में 12वीं पास करने के बाद एक युवक अपने रिटायर्ड फौजी पिता से विदेश जाने के लिए पैसे मांग रहा था. पिता ने हैसियत की बात कहकर पैसे देने से इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर पिछले काफी समय से उनके घर में झगड़ा हो रहा था. मंगलवार को मां भी बेटे के पक्ष में उतर गई और पति से बेटे को पैसे देने के लिए कहने लगी. गुस्से में आकर रिटायर्ड फौजी ने अपनी बंदूक से पत्नी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.
घटना पटियाला के रंजीत नगर इलाके की है. मृतका का नाम कुलविंदर कौर (50) था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बिक्रमजीत सिंह ने 12वीं पास करने के बाद अपने परिजनों से विदेश जाने की इच्छा जताई. दरअसल बिक्रमजीत मलेशिया जाना चाहता था और वहां जाने के लिए उसने सारी तैयारी कर ली थी. उसने अपने पिता रिटायर्ड फौजी गुरदीप सिंह से रुपये मांगे. गुरदीप ने हैसियत का हवाला देकर पैसे देने से इनकार कर दिया. मंगलवार को कुलविंदर कौर बेटे की तरफदारी करने लगी और उसने भी गुरदीप से बेटे को पैसे देने के लिए कहा.
इसी बात पर उनके बीच बहस होने लगी और गुस्से में गुरदीप ने पत्नी को अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी. कुलविंदर की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद गुरदीप मौके से फरार हो गया. परिजनों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि फौज से रिटायर होने के बाद गुरदीप बतौर सिक्योरिटी गार्ड नौकरी कर रहा था. वह हथियार लेकर मौके से फरार हो गया. गुरदीप की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
तेलंगाना अॉनर किलिंग: हत्यारों ने मांगे थे ढाई करोड़, 1 करोड़ लेकर प्रणय को उतारा मौत के घाट
IMD के मुताबिक 29 से 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर…
Manmohan Singh Funeral: दो बार भारत के प्रधानमंत्री रह चुके डॉक्टर मनमोहन सिंह का पार्थिव…
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी करने जा…
मनमोहन सिंह के जीवन में उनकी पत्नी गुरशरण से पहले भी एक लड़की थीं, वो…
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए चलाए गए अभियान में…
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार (27 दिसंबर) को सुबह से रात तक रुक-रुककर तेज बारिश होती रही.…