Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • जो मांगा सब दिया अब मत लीजिए अग्नि परीक्षा! अयोध्या हार पर रामलला के सामने रो पड़े योगी

जो मांगा सब दिया अब मत लीजिए अग्नि परीक्षा! अयोध्या हार पर रामलला के सामने रो पड़े योगी

लखनऊ। 30 अक्टूबर को रामनगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव हुआ। सीएम योगी ने इस अवसर पर रामलला के सामने दीप जलाई। रामकथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने राम-सीता और लक्ष्मण का राजतिलक किया। इसके बाद जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने आने वाले उपचुनाव का भी सियासी संदेश दे दिया। भावुक हुए योगी सीएम […]

Advertisement
Yogi in Ayodhya
  • November 1, 2024 2:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

लखनऊ। 30 अक्टूबर को रामनगरी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव हुआ। सीएम योगी ने इस अवसर पर रामलला के सामने दीप जलाई। रामकथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने राम-सीता और लक्ष्मण का राजतिलक किया। इसके बाद जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने आने वाले उपचुनाव का भी सियासी संदेश दे दिया।

भावुक हुए योगी

सीएम योगी ने कहा कि 2017 के बाद से आपने जो भी कहा, हमने सब किया है। मैं आपसे कहने आया हूं कि 2017 में आपने कहा मंदिर का निर्माण करो। हमने मंदिर बना दिया। रामलला विराजमान हो गए हैं। आपको अहसास दिलाने आया हूं कि आपने जो भी कहा, हमने सब किया है तो अब आपको साबित करने की बारी है। अब अयोध्या की बारी है। देवी सीता की अग्नि परीक्षा बार-बार नहीं ली जानी चाहिए। हमें इस श्राप से बाहर निकलना है। सीएम योगी जब अपनी बात लोगों के सामने रख रहे थे तो उनका गला भर आया था।

आगे आइये अयोध्यावासी

सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या को भव्य और दिव्य रूप देने के लिए अयोध्यावासियों को आगे आना होगा। हमने विपक्ष को देखा है कि कैसे उन्होंने काले कारनामों से सरयू मैया को लहूलुहान कर दिया। प्रभु राम के अस्तित्व पर प्रश्नचिन्ह लगाने वाले लोग आज हम पर शोषण कर आरोप लगा रहे हैं। अयोध्या का विकास देखकर कह रहे कि हम किसानों और व्यापारियों का शोषण कर रहे हैं।

 

अल्लाह से डर कब्र की रात क्या होगा! मुस्लिम नेता ने मनाई दिवाली तो मुसलमानों ने काटा ग़दर

 

Advertisement