• होम
  • राज्य
  • सिखो की शान पगड़ी तक उतरवा ली, मांगने पर दिया ऐसा जवाब…, बेड़ियों में घर आए लड़के ने बताया नर्क का नजारा

सिखो की शान पगड़ी तक उतरवा ली, मांगने पर दिया ऐसा जवाब…, बेड़ियों में घर आए लड़के ने बताया नर्क का नजारा

अमेरिका से भारत लौटे 21 वर्षीय जसविंदर सिंह ने अपने साथ हुई दर्दनाक घटना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिका में उनक पगड़ी तक उतरवा दी गई थी।

Sikh man deported from USA
inkhbar News
  • February 17, 2025 1:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। शनिवार को 116 अवैध भारतीय प्रवासियों का दूसरा जत्था अमेरिका से भारत लौटा। इन लोगों को भी पहले की तरह हाथ में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां बांध कर लाया गया। लौटने के बाद अमेरिका से निर्वासित 21 वर्षीय जसविंदर सिंह ने अपने साथ हुई दर्दनाक घटना को साझा किया है। पंजाब के मोगा जिले के पंडोरी एरियन गांव के रहने वाले जसविंदर ने बताया कि वहां उसके साथ क्रूर व्यवहार किया गया।

44 लाख देकर अमेरिका भेजा

अमेरिका जाने के सपने को पूरा करने के लिए जसविंदर के परिवार ने अपनी जमीनें और घर गिरवी रख दिया। भैंसें बेचकर कुल 44 लाख रुपये इकट्ठे किए, जो एजेंट को दे दिए गए। 27 जनवरी को अमेरिका-मेक्सिको सीमा पार करने के दौरान उसे हिरासत में ले लिया गया और 20 दिन तक डिटेंशन सेंटर में रखा गया। अमेरिका में हिरासत में लेते ही अधिकारियों ने उसकी पगड़ी उतरवा ली और वापस नहीं दी। जब उसने पगड़ी लौटाने की मांग की तो जवाब मिला, “अगर तुमने पगड़ी से फांसी लगा ली तो कौन जिम्मेदार होगा?”

उसके कपड़े उतरवा लिए गए और उसे सिर्फ टी-शर्ट, लोअर और मोजे पहनने की इजाजत थी। जूतों के फीते तक निकाल लिए गए थे। जसविंदर के अनुसार, अन्य सिख युवकों की भी पगड़ियां उतरवा ली गईं। आखिरकार, अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद ही वह फिर से अपनी पगड़ी पहन सका।

“मुझे मेरे पैसे वापस चाहिए”

जसविंदर अपने दिल के मरीज पिता की मदद करना चाहता था, लेकिन अब परिवार पर 44 लाख रुपये का कर्ज चढ़ गया है। दसवीं पास जसविंदर ने दिसंबर में घर छोड़ा और दिल्ली से प्राग, स्पेन, अल सल्वाडोर, ग्वाटेमाला होते हुए अमेरिका पहुंचा। 26 जनवरी को अमेरिकी सीमा पर पहुंचने के बाद एजेंट ने तेज बारिश के कारण सीमा पार करने की तारीख 27 जनवरी कर दी, लेकिन कुछ ही मिनटों में उसे पकड़ लिया गया। जसविंदर ने कहा कि एजेंट ने वादा किया था कि वह उसे डिटेंशन सेंटर से छुड़वा देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब वह चाहता है कि पंजाब सरकार उसके पैसे वापस दिलाए।

ये भी पढ़ेंः- हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां बांधकर वापस लौटा हरियणा का बेटा, बाप ने 45 लाख के साथ भेजा था अमेरिका

चारों तरफ मचेगा हाहाकार! इस दिन होगी भूकंप से लाखों लोगों की मौत, वैज्ञानिकों ने बताया डरावना सच