Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • राहुल अपने पापा को भी ले आएं तो भी कश्मीर में नहीं होगी धारा 370 की वापसी, CM भजन लाल के बिगड़े बोल

राहुल अपने पापा को भी ले आएं तो भी कश्मीर में नहीं होगी धारा 370 की वापसी, CM भजन लाल के बिगड़े बोल

नई दिल्लीः राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार में जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता भजन लाल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अनुच्छेद 370 पर बयान देते हुए उनकी जुबान फिसल गई। सीएम भजन लाल शर्मा ने […]

Advertisement
Bhajanlal Sharma Rahul Gandhi
  • November 10, 2024 10:46 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्लीः राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार में जुबानी जंग तेज हो गई है। इसी बीच राज्य के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता भजन लाल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अनुच्छेद 370 पर बयान देते हुए उनकी जुबान फिसल गई। सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ही नहीं, उनके पापा भी अनुच्छेद 370 नहीं हटा सकते। दरअसल, मुख्यमंत्री को कहना था कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 बहाल नहीं हो सकता, लेकिन उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाया नहीं जा सकता।

फिसली सीएम की जुबान

दरअसल, अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 वापस लाने के प्रस्ताव और सदन में हुई लात-घूंसे का जिक्र किया। इसे लेकर सीएम ने कांग्रेस की मंशा पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अनुच्छेद 370 वापस चाहने वालों के समर्थन में खड़ी है, लेकिन हकीकत यह है कि राहुल गांधी ही नहीं, बल्कि उनके पापा भी ऊपर से नीचे आ जाएं, तो भी अनुच्छेद 370 वापस नहीं लाया जा सकता।

पूरी फिल्म बाकी है

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कन्हैयालाल की हत्या के समय कांग्रेस के नेता मुंह पर टेप लगाकर घूम रहे थे। उन्होंने कहा कि हम एक साल पूरा होने पर जनता के बीच जाएंगे और उन्हें अपने काम के बारे में बताएंगे। उन्होंने कहा कि हमने 11 महीने में संकल्प पत्र के 50 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं। सीएम ने कहा, देखते रहिए, यह तो सिर्फ ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है। सीएम ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने 10 प्रतिशत वादे भी पूरे नहीं किए, जबकि हमारी सरकार ने 11 महीने के छोटे से कार्यकाल में 50 प्रतिशत काम पूरे कर दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः- 49 साल की उम्र में दुल्हन बनेंगी 90s की ये टॉप एक्ट्रेस, कई शादीशुदा मर्दों से रहे अफेयर, फिर भी नहीं बसा घर?

BJP नेता ने मुसलमानों के शेर को ललकारा, बोलते-बोलते चले गए बाप पर, अब क्या करेंगे ओवैसी?

Advertisement