EU MPs Kashmir Visit Madi Sharma: यूरोपियन यूनियन के 27 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को धारा आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर का कथित निजी दौरा आयोजित कराने वाली और सभी की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात फिक्स कराने वाली मादी शर्मा कौन हैं जो खुद को एक इंटरनेशनल बिजनेस ब्रोकर बताती हैं. कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के विरोध के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी मादी शर्मा को लेकर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
नई दिल्ली. आर्टिकल 370 हटने के बाद हालात के जायजे के लिए यूरोपियन यूनियन के 27 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल का जम्मू कश्मीर दौरा विवादों और सवालों के घेरे में आ गया है. इस दौरे को लेकर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल जमकर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला कर रहे हैं. हालांकि, ईयू सांसदों का कहना है कि वे किसी राजनीतिक नहीं बल्कि निजी यात्रा पर हैं. दावा है कि ईयू सांसदों के दौरे को मादी शर्मा नाम की एक महिला ने आयोजित किया जो खुद को इंटरनेशनल बिजनेस ब्रोकर बताती हैं. वहीं यात्रा का खर्च उठाया दिल्ली बेस्ड एक NGO ने जिसका मालिकाना हक श्रीवास्तव ग्रुप के पास है.
ईयू सांसदों को दौरे पर मादी शर्मा का नाम ब्रोकर के रूप में सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. काफी संख्या में लोग अब यूरोपियन यूनियन के सांसदों के दौरे पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
ट्वीटर पर एक यूजर ने कहा है कि किस अधिकार से मादी शर्मा ने पीएम मोदी के साथ ईयू डेलिगेशन की निजि यात्रा पर भी मीटिंग फिक्स की और भारत सरकार निजी दौरे पर भी क्यों उन्हें सुविधाएं प्रदान कर रही थी. ईयू सांसदों के दौरे का खर्च पैसा कहा है? इस मामले में विदेश मंत्रालय को पूरी तरह क्यों किनारा क्यों कर दिया गया?
Why & in what capacity is #MadiSharma fixing an appointment with PM for delegation of EU MPs on a personal visit & why is Govt. of India facilitating it? Where is money to finance the visit coming from? Why has MEA been completely sidelined?: @rssurjewala#BJPkaFarziRashtravad
— Zuber Patel (@1Patelzuber) October 30, 2019
एक ट्वीटर यूजर ईयू सांसदों के दौरे को लेकर कहा कि सबकुछ पेड और पैसा देकर स्टेज मैनेज करके कौन सा देश का भला हो रहा है. भूसे को ऊपर कितना ही लीपो, असलियत नहीं छुपेगी.
सब कुछ paid और पैसा देकर स्टेज manage करके कौन सा देश का भला कर रहे हैं।
भूसे के ऊपर कितना भी लीपो असलियत नहीं छुपेगी।
वैसे भाजपा का international Radia #MadiSharma को कितना पेमेंट किया भाजपा के NRI देशद्रोहियों ने??
— Veteran_S (@SKS5706) October 30, 2019
सरकार भारत को लगातार बर्बादी की कगार की ओर धकेलने में लगी है.
https://twitter.com/samir_haldankar/status/1189517322647523328
#KashmirTourRow
How an international broker "Madi Sharma" can write a letter to prime minister of India?#MadiSharma #KashmirVisitFaceoff @INCIndia @BJP4India— Aryan INC (@skshukla01INC) October 30, 2019
Mere pass Maa Hai
Tere pass Kya hai
Hamare saath #MadiSharma Hai
— Sunil Desai (@sunilddesai) October 30, 2019
कश्मीर मामले का राजनीतिककरण कर लाभ लेना @AmitShah और पीएम @narendramodi का प्लान था।जब ये हमारा अंदुरुनी मामला है। तो फिर #Madisharma जैसी अंतराष्ट्रीय दलाल महिला को विदेशियों को घूमने की इजाज़त कैसे मिली!देश के लिए कुर्बानी देने वाले भारतीय नेताओं पर रोक,ये क्या है!
— Dr.Santosh Kumar Prasad (@drskprasadRLSP) October 30, 2019
जाने कौन हैं इंटरनेशनल बिजनेस ब्रोकर मादी शर्मा
खुद को इंटरनेशनल बिजनेस ब्रोकर बताने वाली मादी शर्मा यूरोपीय इकोनॉमिक एंड सोशल कमिटी (EESC) की मौजूदा मेंबर हैं. ईईएससी यूरोपीय यूनियन का एक सलाहकार निकाय है. ईईएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर मादी शर्मा के प्रोफाइल में उन्हें ईस्ट मिडलैंड्स के लिए एक बिजनेस चैंपियन और नॉटिंघम के लिए बिजनेस एम्बेसडर कहा गया है.