Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इटावा: क्रिकेट मैच को लेकर हुआ पथराव जिसके दौरान कई लोग हुए घायल, फायरिंग होने का भी है अंदेशा

इटावा: क्रिकेट मैच को लेकर हुआ पथराव जिसके दौरान कई लोग हुए घायल, फायरिंग होने का भी है अंदेशा

इटावा। इटावा से पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। 9 अप्रैल,रविवार की शाम दो पक्षों में बीच क्रिकेट को लेकर बहस शुरू हो गयी और बात ऐसी बढ़ गयी कि दोनों समूहों ने जमकर एक दूसरे पर पत्थरबाजी की। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पहले भी क्रिकेट को लेकर बहस होती रहती […]

Advertisement
इटावा: क्रिकेट मैच को लेकर हुआ पथराव जिसके दौरान कई लोग हुए घायल, फायरिंग होने का भी है अंदेशा
  • April 10, 2023 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

इटावा। इटावा से पत्थरबाजी का मामला सामने आया है। 9 अप्रैल,रविवार की शाम दो पक्षों में बीच क्रिकेट को लेकर बहस शुरू हो गयी और बात ऐसी बढ़ गयी कि दोनों समूहों ने जमकर एक दूसरे पर पत्थरबाजी की। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पहले भी क्रिकेट को लेकर बहस होती रहती थी। लोगों ने बताया कि कुछ लोग मस्जिद के पास की छतों से ईंट फेंकते हुए भी नजर आए। लोगों का कहना यह भी है कि उन्होंने फायरिंग तक की आवाज़ सुनी। पुलिस जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गयी और मामले को शांत कराया।

जाने क्या था पूरा मामला ?

ये मामला रविवार की शाम का है जब दो गुटों के बीच की बहस पथराव में बदल गयी। SSP सत्यपाल सिंह ने बताया कि मामला क्रिकेट की चर्चा से शुरू हुआ, जो कि एक दिन पहले यानी 8 अप्रैल शनिवार को हुए क्रिकेट मैच के बारे में था। चर्चा होते-होते मामला इतना गंभीर हो गया कि बात पत्थरबाजी तक पहुंच गयी जिसमे कई लोग घायल भी हुए हैं।

पुलिस कर रही है जांच

बता दें कि पुलिस पूरे मामले की जांच में लग गयी है। और मौका-ए -वारदात पर सही वक्त में पहुंच कर मामला शांत कराया। मामला इटावा थाना शहर कोतवाली इलाके का है जिसमें फायरिंग होने की भी बात सामने आ रही थी लेकिन पुलिस ने ऐसी किसी भी अफवाहों पर ध्यान देने से मना करते हुए कहा कि गोली चलने जैसा कोई प्रकरण नहीं हुआ है और लोगों को घबराने से मना किया है। पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है बाकि बचे आरोपियों को भी खोज की जा रहा है। जानकारी है कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :-

Weather Update: IMD ने किया अलर्ट जारी, इस सप्ताह तेज़ी से बढ़ने वाला है तापमान

भारत में बढ़ने वाला है एप्पल का प्रोडक्शन, चीन के ऊपर थी प्रधानता

Advertisement